ETV Bharat / state

हरदोई में 17 दिन से गायब महिला का शव नदी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - crime news 2020

हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव गंभीरी नदी में बोरे में बंद पड़ा पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
17 दिन से गायब महिला का शव नदी से बरामद.
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:44 AM IST

हरदोई: जिले में एक महिला की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है. बोरे में बंद महिला के शव को नदी से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में रह रही थी और मायके से अचानक 17 दिन पहले गायब हो गई थी. अचानक गायब होने की शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी खोजबीन में थी, लेकिन आज बोरे में बंद शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच की बात कह रही है.

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
मामला जिले के हरपालपुर कोतवाली इलाके का है, जहां पलिया गांव के रहने वाले श्यामनरेश की बेटी डाली 25 की शादी खड्डीपुर चैनपुर गांव के रहने वाले रतनपाल सिंह के साथ हुई थी. डाली अपने मायके में ही रह रही थी. विगत 7 फरवरी को वह गायब हो गई थी.

सोमवार शाम को डाली का शव गंभीरी नदी में एक बोरे में बंद पड़ा पाया गया. महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पर इलाकाई पुलिस और तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-बैंक लूट का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में ढेर

डाली नाम की एक महिला का शव कोतवाली हरपालपुर इलाके में गंभीरी नदी से बरामद किया गया है, जो एक बोरे में बंद था. सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. इस मामले में मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. मृतका अपने मायके में रह रही थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथमदृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

हरदोई: जिले में एक महिला की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है. बोरे में बंद महिला के शव को नदी से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने मायके में रह रही थी और मायके से अचानक 17 दिन पहले गायब हो गई थी. अचानक गायब होने की शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी खोजबीन में थी, लेकिन आज बोरे में बंद शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच की बात कह रही है.

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
मामला जिले के हरपालपुर कोतवाली इलाके का है, जहां पलिया गांव के रहने वाले श्यामनरेश की बेटी डाली 25 की शादी खड्डीपुर चैनपुर गांव के रहने वाले रतनपाल सिंह के साथ हुई थी. डाली अपने मायके में ही रह रही थी. विगत 7 फरवरी को वह गायब हो गई थी.

सोमवार शाम को डाली का शव गंभीरी नदी में एक बोरे में बंद पड़ा पाया गया. महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पर इलाकाई पुलिस और तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-बैंक लूट का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में ढेर

डाली नाम की एक महिला का शव कोतवाली हरपालपुर इलाके में गंभीरी नदी से बरामद किया गया है, जो एक बोरे में बंद था. सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. इस मामले में मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. मृतका अपने मायके में रह रही थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथमदृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.