हरदोई: लोनार कोतवाली क्षेत्र के औहदपुर गांव में अंजली नाम की महिला को उसके रिश्तेदार ने मामूली विवाद में गोली मार दी. गोली महिला के पैर में लगी. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नल को लेकर विवाद
दरअसल, एक नल को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. चचिया ससुर रामनारायण ने नल को उखाड़ दिया था. इसका विरोध करने पर रामनारायण ने महिला को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.
आरोपी ससुर गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल यादव ने बताया कि आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है. साथ ही संबंधित धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई में दो पक्षों के बीच जुए के विवाद को लेकर चलीं लाठियां