ETV Bharat / state

दबंग ने महिला की खींची मोबाइल से फोटो, मना करने पर की मारपीट, मामला दर्ज - हरदोई ताजा खबर

हरदोई में एक युवक द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं की मोबाइल में फोटो खींचकर परेशान करने का मामला सामने आया है. फोटो खींचने को लेकर जब महिला ने मना किया तो दबंग युवक ने महिला और उसके परिवार की पिटाई कर दी. महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की.

http://10.10.50.75//uttar-pradesh/12-May-2021/up-har-02-action-byte-vis-up10014_12052021154144_1205f_1620814304_442.jpg
http://10.10.50.75//uttar-pradesh/12-May-2021/up-har-02-action-byte-vis-up10014_12052021154144_1205f_1620814304_442.jpg
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:18 PM IST

हरदोई: जिले में एक युवक द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं की मोबाइल में फोटो खींचकर परेशान करने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक सप्ताह पूर्व दबंग युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला की मोबाइल से कई फोटो खींची. फोटो खींचने को लेकर जब महिला ने एतराज जताया गया तो दबंग युवक और उसके परिवार के लोगों ने महिला और उसके परिवार के लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. दबंग युवक की दबंगई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की थी.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी दबंग युवकों द्वारा महिला और उसके परिवार वालों को राइफल दिखाकर धमकाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

महिला ने लगाया आरोप
महिला का आरोप है कि गांव के रहने वाले दबंग युवक ने एक सप्ताह पूर्व उसकी अपने मोबाइल से फोटो खींची थी, जिसको लेकर महिला ने दबंग युवक द्वारा अपनी फोटो खींचे जाने पर एतराज जताया था. इसके बाद दबंग युवक और उसके परिवार के लोगों ने महिला और उसके परिवार के लोगों की पिटाई कर दी. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया था, जिसके बाद पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी. महिला का आरोप है पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी लगातार राइफल और बंदूक लेकर उनके और उनके परिवार को धमका रहे हैं. आरोपी पक्ष के परिवार के युवक के हाथ में दूसरों के लाइसेंसी असलहा लेकर छतों पर घूमने की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है. दूसरों के लाइसेंसी असलहे लेकर को दबंग युवकों की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच करके आरोपी युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-हरदोई में दो पक्षों के बीच मारपीट, 8 पर मुकदमा

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना पाली की रहने वाली एक युवती ने शिकायत की थी, कि उसकी फोटो खींचने को लेकर उलाहना देने पर कुछ लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की थी. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी. युवती का आरोप है कि दबंग युवक असलहा लेकर उन्हें धमका रहे हैं, इस मामले में थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करें.

हरदोई: जिले में एक युवक द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं की मोबाइल में फोटो खींचकर परेशान करने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक सप्ताह पूर्व दबंग युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला की मोबाइल से कई फोटो खींची. फोटो खींचने को लेकर जब महिला ने एतराज जताया गया तो दबंग युवक और उसके परिवार के लोगों ने महिला और उसके परिवार के लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. दबंग युवक की दबंगई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की थी.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी दबंग युवकों द्वारा महिला और उसके परिवार वालों को राइफल दिखाकर धमकाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

महिला ने लगाया आरोप
महिला का आरोप है कि गांव के रहने वाले दबंग युवक ने एक सप्ताह पूर्व उसकी अपने मोबाइल से फोटो खींची थी, जिसको लेकर महिला ने दबंग युवक द्वारा अपनी फोटो खींचे जाने पर एतराज जताया था. इसके बाद दबंग युवक और उसके परिवार के लोगों ने महिला और उसके परिवार के लोगों की पिटाई कर दी. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया था, जिसके बाद पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी. महिला का आरोप है पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी लगातार राइफल और बंदूक लेकर उनके और उनके परिवार को धमका रहे हैं. आरोपी पक्ष के परिवार के युवक के हाथ में दूसरों के लाइसेंसी असलहा लेकर छतों पर घूमने की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है. दूसरों के लाइसेंसी असलहे लेकर को दबंग युवकों की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच करके आरोपी युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-हरदोई में दो पक्षों के बीच मारपीट, 8 पर मुकदमा

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना पाली की रहने वाली एक युवती ने शिकायत की थी, कि उसकी फोटो खींचने को लेकर उलाहना देने पर कुछ लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की थी. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी. युवती का आरोप है कि दबंग युवक असलहा लेकर उन्हें धमका रहे हैं, इस मामले में थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.