हरदोई: ईंधन के लिए लकड़ी बीनने गई एक महिला की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई. दरअसल महिला खाना बनाने के लिए लकड़ी बीनने पड़ोस के गांव गई थी, जहां किसी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह मामला हरदोई जिले के थाना टडियावां इलाके का है. वोझबा गांव के मजरा मझारी की रहने वाली रेखा शनिवार की सुबह घर में खाना बनाने के लिए लकड़ी बीनने पड़ोस के गांव कछीयन पुरवा गई थी. यहां उसका शव रविवार को खेत में पड़ा पाया गया. महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था.
टड़ियावां थाना इलाके की रहने वाली महिला बाग में लकड़ी बीनने गई थी. उसका शव खेत में पड़ा पाया गया है. महिला की हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई