हरदोई: जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपनी मां पर ही वश्यावृत्ती कराने का आरोप लगाना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि उसकी मां उससे जबरदस्ती वेश्यावृत्ति कराना चाहती हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया है.
जानिए क्या है पूरी मामला
- पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक महिला ने जमकर हंगामा किया है.
- महिला का कहना है कि उसकी मां उससे जबरदस्ती वेश्यावृत्ति कराना चाहती है.
- पुलिस ऑफिस में हो रहे हंगामे की खबर से तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई .
- सूचना पाकर पहुंची महिला थाना एसएचओ ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मां बेटी किसी शिकायत के लिए आई थी, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष को सूचित किया गया था, जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
विजय कुमार राणा, सीओ सिटी