ETV Bharat / state

बेटे ने मारी गोली, पत्नी कर रही थी घर में दफनाने की तैयारी - हरदोई ताजा खबर

हरदोई के बिलग्राम कोतवाली के मोहल्ला मलकंठ बजरिया में गुरुवार देर रात मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजन शव को घर में ही शव दफन करने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. इसी बीच गोली चलने की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई और वह मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपित युवक, मां व एक किशोरी को गिरफ्तार किया है.

मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की गोली मारकर की हत्या
मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की गोली मारकर की हत्या
author img

By

Published : May 21, 2021, 3:20 PM IST

Updated : May 21, 2021, 5:31 PM IST

हरदोई: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जमीनी विवाद को लेकर घर में विवाद चल रहा था, इसी संपत्ति विवाद के चलते मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी. शव को घर के अंदर दफन करने जा रहे थे, तभी पड़ोसियों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृतक की पत्नी, बेटे और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की गोली मारकर की हत्या

क्या है मामला
मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ बजरिया के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता को उनके बेटे रोहित ने अपनी मां नीलम के साथ मिलकर गोली मार दी. नीलम अपने पति नरेंद्र गुप्ता पर जमीन बेचने का दबाव बना रही थी. जमीन जायदाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अक्सर परिवार में मारपीट भी होती थी. संपत्ति विवाद के चलते गुरुवार देर रात रोहित ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को गोली मार दी और बहन वैष्णवी के साथ मिलकर शव को दफन कर रहे थे. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो पुलिस भी दंग रह गई. तीनों मृतक के शव को घर में ही दफन कर रहे थे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-जमीनी विवाद में रिश्तों का कत्ल, भाइयों ने की सगे भाई की पिटाई

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम इलाके के कस्बे के मोहल्ला मलकंठ के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या उनके बेटे और पत्नी ने कर दी है.पत्नी बेटे और एक बेटी तीनों मिलकर मृतक के शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर रहे थे. संपत्ति बेचने को लेकर इनमें विवाद चल रहा था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

हरदोई: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जमीनी विवाद को लेकर घर में विवाद चल रहा था, इसी संपत्ति विवाद के चलते मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी. शव को घर के अंदर दफन करने जा रहे थे, तभी पड़ोसियों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मृतक की पत्नी, बेटे और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

मां ने बेटे के साथ मिलकर पति की गोली मारकर की हत्या

क्या है मामला
मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ बजरिया के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता को उनके बेटे रोहित ने अपनी मां नीलम के साथ मिलकर गोली मार दी. नीलम अपने पति नरेंद्र गुप्ता पर जमीन बेचने का दबाव बना रही थी. जमीन जायदाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अक्सर परिवार में मारपीट भी होती थी. संपत्ति विवाद के चलते गुरुवार देर रात रोहित ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को गोली मार दी और बहन वैष्णवी के साथ मिलकर शव को दफन कर रहे थे. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो पुलिस भी दंग रह गई. तीनों मृतक के शव को घर में ही दफन कर रहे थे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-जमीनी विवाद में रिश्तों का कत्ल, भाइयों ने की सगे भाई की पिटाई

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम इलाके के कस्बे के मोहल्ला मलकंठ के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या उनके बेटे और पत्नी ने कर दी है.पत्नी बेटे और एक बेटी तीनों मिलकर मृतक के शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर रहे थे. संपत्ति बेचने को लेकर इनमें विवाद चल रहा था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : May 21, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.