हरदोई: जिले में बीमार पत्नी को पीटने और उसे हाथ पकड़कर घसीटने के चलते महिला की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला श्वास रोग से ग्रसित थी और दवाई लेने गई थी. पति के साथ वापस लौटने पर वह रास्ते में गिर गई और उसे चोट लग गई, जिसके बाद उसके पति ने उसकी पिटाई कर दी और हाथ पकड़कर घर तक उसे खींचता लाया.
पूरा मामला हरदोई जिले के थाना अतरौली इलाके का है. यहां स्थानीय थाना इलाके के पुन्नई वृंदावन के रहने वाले संतोष की पत्नी रामवती की तबीयत अचानक खराब हो गई. तबीयत खराब होने पर संतोष उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन ले गया. वहां से दवाई दिलवाकर संतोष अपनी पत्नी को अपने साथ लेकर घर वापस लौट रहा था.
इसी दौरान रास्ते में गांव के बाहर उसकी पत्नी गिर गई. इस पर गुस्साए संतोष ने अपनी पत्नी की मौके पर ही पिटाई कर दी और पिटाई करने के बाद हाथ पकड़कर उसे घर तक घसीटते हुए लाया. घर पहुंचने पर कुछ देर बाद रामवती की मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना से बचाव के लिए जारी की एडवाजरी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां की तहरीर पर आरोपी संतोष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि थाना अतरौली इलाके के पुन्नई वृंदावन गांव में संतोष की पत्नी बीमार थी. संतोष उसे उपचार के लिए ले गया था. वापस लौटते समय वह गिर गई. इस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.