हरदोई: जिले की बिलग्राम तहसील इलाके में दो अलग-अलग गांव में लगी आग से करीब दो सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई. प्रशासन ने आग से हुए नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भेजने को कहा है.
जिले की बिलग्राम तहसील के दो गांव सढियामऊ और कटरी बिछुइया में गेहूं के खेत में आग लग गई. गांव के लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग हवा के झोंके से तेजी से फैल गई. इन दोनों गांव में करीब दो सौ बीघा इलाके के गेहूं के खेत को आग अपनी चपेट में ले चुकी थी. गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा किसी तरह अपनी मेहनत की कमाई बचाने में जुटे थे. वहीं कुछ लोग ट्रैक्टर से फसल जोतकर गेहूं के खेत में लगी आग बुझाने में जुटे थे. प्रशासन ने तहसील को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.
बिलग्राम तहसील क्षेत्र में 2 गांव में बड़ी तादाद में फसल का नुकसान हुआ है. इस मामले में एसडीएम को निर्देशित किया गया है और मौके पर राजस्व कर्मी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. नुकसान के आकलन के बाद किसानों को अनुमन्य सहायता राशि दिलाई जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी