हरदोई: पूरे देश में इस वक्त लोग 'कोरोना योद्धाओं' को अलग-अलग तरीके से धन्यवाद दे रहे हैं. हरदोई जिले में भी लोगों ने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद और सम्मान करने का एक नया तरीका अपनाया. जिले के लक्ष्मीपुरम में लोगों ने कोरोना योद्धाओं की तुलना भगवान से की. लोगों ने डॉक्टर और पुलिस को भगवान गणेश के रूप में दर्शाते हुए उनका धन्यवाद किया.
कोरोना वायरस महामारी में डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी कोरोना योद्धा बनकर सामने आए हैं, जो लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. इसी के मद्देनजर लक्ष्मीपुरम वार्ड के लोगों ने कोरोना योद्धाओं को अलग तरीके से धन्यवाद दिया. यहां लोगों ने डॉक्टर और पुलिस को भगवान गणेश के रूप से दर्शाते हुए टीम के लोगों की आरती उताकर उनका स्वागत किया.
लोगों का कहना है कि डॉक्टर और पुलिसकर्मी इस वक्त आगे आकर हमारी मदद कर रहे हैं. ये अपने परिवारों से दूर रहकर देशवासियों की जान बचाने और उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. इस आपदा की घड़ी में ये भगवान से कम नहीं हैं.
वहीं जिलाधिकारी ने भी जनपदिवासियों से मिले सहयोग व सम्मान की सराहना की. साथ-साथ सभी से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की अपील करते हुए एहतियात बरतने को कहा.
इसे भी पढ़ें- UP में सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा के लिए तैनात किए गए 2481 विशेषज्ञ डॉक्टर