हरदोई: जिले में अमृत योजना के तहत पड़ने वाली पाइप लाइन का एरिया करीब डेढ़ सौ किलोमीटर से अधिक का है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल निगम जोरों शोरों से जुटा हुआ है. इस दौरान जिले की शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक की सड़कें खुदी पड़ी हुई हैं. जिससे पूरे शहर में धूल मिट्टी का माहौल व्याप्त हो गया है. ऐसे में राहगीरों और सड़क के किनारे बने घरों में रहने वाले लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया
- बरसात के मौसम में यहां जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है.
- सड़क खोदने से नाले और नालियां भी जाम हो गए हैं, जिनकी सफाई भी समय पर नहीं कराई जा पाती है.
- ऐसे में तमाम संक्रामक रोग भी लोगों को अपनी चपेट में लेने लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस काम को पूरा करने में हीलाहवाली कर रहे हैं.
- जल निगम के जिम्मेदारों ने इस काम को 6 माह में खत्म किए जाने का दावा पेश किया था.
- आज 6 महीने से ज्यादा दिन बीत गए हैं और काम भी अधूरा पड़ा हुआ है.
- जिससे जिले के लोगों को आवागमन में दिक्कतें पैदा हो रही हैं.
आगामी दिसंबर माह तक काम को पूरा कर दिया जाएगा. दिसंबर तक सभी जिले के आठों जोनों में चल रहे काम को पूर्ण रूप से टेस्टिंग आदि करने के बाद खत्म कर दिया जाएगा. जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा.
-भैया लाल, सहायक अभियंता, जल निगम हरदोई