ETV Bharat / state

हरदोई : अस्पताल के टीबी वार्ड में भरा है पानी, मरीजों को हो रही खासी परेशानी

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 10:51 AM IST

शहर के जिला अस्पताल में बने टीबी वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी हो रही है. वार्ड में लबालब भरे पानी के कारण न तो वे कहीं आ-जा सकते हैं और न ही डॉक्टर मरीजों को देखने आते हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दिया.

पानी पर पनप रहे हैं मच्छर

हरदोई : जिला अस्पताल में बने टीवी वार्ड में पानी भर जाने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो दिनों से लबालब पानी भरे होने के चलते मरीज परेशान हैं, लेकिन किसी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

पानी पर पनप रहे हैं मच्छर
कैसे भरा टीबी वार्ड में पानी
  • जिला अस्पताल परिसर में स्थित है टीबी वार्ड.
  • बीते दो दिनों से भरा हुआ है पानी.
  • जिला अस्पताल बदहाल बना हुआ है.
  • पाइप टूट जाने के कारण वार्ड में दो दिनों से लबालब पानी भरा हुआ है.
  • मरीजों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ता है.
  • कई बार अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन कोई देखने नहीं आया.
  • पानी के कारण डॉक्टर भी मरीजों को देखने नहीं आते हैं.
  • मरीजों को इलाज में आती हैं परेशानियां.

बीते दो दिनों से पानी भरा होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. डॉक्टर मरीजों को देखने तक नहीं आते हैं. गंदे पानी के कारण मच्छर भी काटते हैं. अधिकारी केवल सफाई करवा देंगे कह कर हमें भगा देते हैं.
- मरीजों के तीमारदार

हमारे अस्पताल के जनरल वार्ड और टीबी वार्ड पीछे की तरह है. पाइपलाइन फट जाने से वहां पर पानी भर गया है. पाइपलाइन को ठीक किया जा रहा है. यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी.
- डॉ. मनोज देशमणि, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

हरदोई : जिला अस्पताल में बने टीवी वार्ड में पानी भर जाने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दो दिनों से लबालब पानी भरे होने के चलते मरीज परेशान हैं, लेकिन किसी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

पानी पर पनप रहे हैं मच्छर
कैसे भरा टीबी वार्ड में पानी
  • जिला अस्पताल परिसर में स्थित है टीबी वार्ड.
  • बीते दो दिनों से भरा हुआ है पानी.
  • जिला अस्पताल बदहाल बना हुआ है.
  • पाइप टूट जाने के कारण वार्ड में दो दिनों से लबालब पानी भरा हुआ है.
  • मरीजों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ता है.
  • कई बार अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन कोई देखने नहीं आया.
  • पानी के कारण डॉक्टर भी मरीजों को देखने नहीं आते हैं.
  • मरीजों को इलाज में आती हैं परेशानियां.

बीते दो दिनों से पानी भरा होने के कारण काफी परेशानी हो रही है. डॉक्टर मरीजों को देखने तक नहीं आते हैं. गंदे पानी के कारण मच्छर भी काटते हैं. अधिकारी केवल सफाई करवा देंगे कह कर हमें भगा देते हैं.
- मरीजों के तीमारदार

हमारे अस्पताल के जनरल वार्ड और टीबी वार्ड पीछे की तरह है. पाइपलाइन फट जाने से वहां पर पानी भर गया है. पाइपलाइन को ठीक किया जा रहा है. यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी.
- डॉ. मनोज देशमणि, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name--hdi 18 april tv vard me pani

स्लग--यूपी के हरदोई में बीमार जिला अस्पताल टीवी वार्ड में 2 दिनों से भरा पानी मरीजों को हो रही परेशानी

एंकर-- हरदोई के जिला अस्पताल में बने टीवी वार्ड में पानी भर जाने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विगत 2 दिनों से लबालब पानी भरे होने के चलते मरीज परेशान हैं तो वहीं मरीजों की समस्या को लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है और मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं दिलवाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं सरकार के ही जिम्मेदार अफसर उन सेवाओं को पलीता लगा दे नजर आ रहे हैं।


Body:vo- यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जिला अस्पताल परिसर में स्थित है टीवी वार्ड की हैं जहां विगत 2 दिनों से पानी भरा हुआ है और जिला अस्पताल बदहाल बना हुआ है कहीं पंखे नहीं चल रहे हैं तो कहीं लबालब पानी भरा है जिला अस्पताल में पाइप टूट जाने से 2 दिनों से विवाद में लबालब पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से निकलने का निकास भी मरीजों के लिए नहीं बचा है लिहाजा गंदे पानी से होकर उन्हें निकलना पड़ता है यह लापरवाही की तस्वीरें जिला अस्पताल के वार्ड की हैं जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से वार्ड में पानी भरा हुआ है और मरीजों के तीमारदारों उसी पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं इस बारे में मरीजों का कहना है की इस समस्या से वालों विगत 2 दिनों से जूझ रहे हैं उन लोगों ने इसकी शिकायत जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों से की लेकिन उनकी समस्या से निदान नहीं मिला और ना ही किसी ने उनकी कोई मदद की लिहाजा गंदे पानी से होकर उन्हें निकलना पड़ रहा है और या समस्या उनके सामने जस की तस बनी हुई है।


Conclusion:voc- एक तरफ जहां तीमारदारों का कहना है की अस्पताल प्रशासन को कई बार सूचना दी गई लेकिन वह यहां पर कोई देखने तक नहीं आया जिसके चलते मरीजों को निकलने में और अंदर जाने में बड़ी दिक्कत होती है और इस पानी की वजह से मरीजों को देखने को डॉक्टर भी नहीं आते हैं यहां इलाज के लिए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस बारे में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज देश मणि का कहना है कि हमारे अस्पताल में जनरल वार्ड टीवी वार्ड है पीछे की तरह वहां पर पानी भर गया है क्योंकि पानी की जो पाइप लाइन है वह कट गई थी जो ठीक की जा रही है और उम्मीद है बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगी और पानी की व्यवस्था सही हो जाएगी और इस समस्या से मरीजों को निजात दिलाई जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.