हरदोई: जिले में मंगलवार को नगर पालिका के गेट के सामने सभासदों ने एकजुट होकर जोरदर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाए. डीटीओ प्रदर्शनकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता के ऊपर बोर्ड की मीटिंग न किए जाने व अमान्य तरीकों से कार्य कराकर करोड़ों के हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया.
नगर पालिका में सभासदों व ठेकेदारों के बीच हुए विवाद में मंगलवार को कुछ सभासदों से हुआ अभद्रता व मारपीट के बाद, सभी सभासद लामबंद होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं और प्रदर्शन करते रहे. वहीं मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने गाड़ी में बैठकर ही प्रदर्शनकर्ताओं की बात सुनी. साथ ही कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन देकर रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें: मथुरा: गोली लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत, पत्नी और बेटी घायल
मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने सभी को समझाया व आश्वस्त भी किया. वहीं सभासदों ने आरोप लगाया है कि विगत 8 माह से बोर्ड की मीटिंग नहीं कराई गई, जिसके बाद भी तमाम विकास कार्यों के लिए पैसा निकाला जा चुका है. इससे साफ है कि सरकार के पैसों की हेराफेरी यहां नगर पालिका के जिम्मेदार अफसरों द्वारा किया जा रहा है. इस बात की शिकायत भी सभासदों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की. साथ ही निष्पक्षता के साथ इन प्रकरणों की जांच कराए जाने व जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.