हरदोईः जिले में जिला महिला सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती पेट में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचती है. जहां डॉक्टर पीड़ित युवती को देखने की बजाय संवेदनहीन बनी नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अब बैकफुट पर नजर आ रहा है. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो13 जुलाई का जिला महिला अस्पताल का है.
- जहां युवती निकिता यादव पेट में दर्द होने के बाद अपनी मां और भाई के साथ जिला महिला चिकित्सालय पहुंची थी.
- पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान अस्पताल में तैनात डॉ. विशी रावत सो रही थी.
- उनको उठाने पर वह गुस्सा हो गई और उन्होंने बाहर से इंजेक्शन लाने के नाम पर पैसे की मांग की.
- पैसे न देने पर गुस्साई महिला चिकित्सक ने पीड़ित युवती का इलाज करने से मना कर दिया.
- इसके बाद महिला चिकित्सक ने उसके साथ मारपीट की और मौके पर पुलिस को बुला लिया.
- अपनी संवेदनहीनता छिपाने के लिए निकिता यादव और उसके परिवार पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया.
मैं पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए अस्पताल आई थी. जिसके बाद डॉक्टर ने मुझे नहीं देखा और मेरे साथ मार-पीट की.
-निकिता यादव, मरीज
पेशेंट के परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है. डॉक्टर ने मरीज को देखने से मना नहीं किया गया था.
-डॉ. सुबोध, इएमओ, जिला महिला चिकित्साल
एक लड़की मेरे पास शिकायत लेकर आई थी. पूरे मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को दोनों पक्षों को सुनकर निष्कर्ष निकाल कर कार्रवाई करने के आदेश दिया गया है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी हरदोई