ETV Bharat / state

हरदोई: सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन - hardoi administration negligence

यूपी के हरदोई में लगने वाले बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं, जिम्मेदार अफसर महज कार्रवाई का कोरा आश्वासन देने में लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों की ये मनमानी और जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता जनपद के लिए खतरे का सबब बन सकती है.

violation of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:44 AM IST

हरदोई: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस भले ही लोगों को जागरूक करने में लगी हो, लेकिन जिले में लगने वाली सब्जी मंडी और अन्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस तरह लोग अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.

प्रशासन की असंवेदनशीलता
जिम्मेदार अफसर महज कार्रवाई का कोरा आश्वासन देने में लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों की ये मनमानी और जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता जनपद के लिए कहीं खतरे का सबब न बन जाए.

etv bharat
लॉकडाउन की धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग तार-तारहम बात कर रहे हैं जिले के ग्रामीण अंचलों की. यहां नियमों को ताक पर रखकर बाजार लगाए जा रहे हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, शाहाबाद इलाके में भी चाहे बैंक हो या बाजार खुले आम लोग घूमते नजर आ रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे हैं.

सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तरदायी लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लघंन करते नजर आ रहे हैं.

हरदोई: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस भले ही लोगों को जागरूक करने में लगी हो, लेकिन जिले में लगने वाली सब्जी मंडी और अन्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस तरह लोग अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.

प्रशासन की असंवेदनशीलता
जिम्मेदार अफसर महज कार्रवाई का कोरा आश्वासन देने में लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों की ये मनमानी और जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता जनपद के लिए कहीं खतरे का सबब न बन जाए.

etv bharat
लॉकडाउन की धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग तार-तारहम बात कर रहे हैं जिले के ग्रामीण अंचलों की. यहां नियमों को ताक पर रखकर बाजार लगाए जा रहे हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, शाहाबाद इलाके में भी चाहे बैंक हो या बाजार खुले आम लोग घूमते नजर आ रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे हैं.

सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तरदायी लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लघंन करते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.