हरदोई: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस भले ही लोगों को जागरूक करने में लगी हो, लेकिन जिले में लगने वाली सब्जी मंडी और अन्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस तरह लोग अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
प्रशासन की असंवेदनशीलता
जिम्मेदार अफसर महज कार्रवाई का कोरा आश्वासन देने में लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों की ये मनमानी और जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता जनपद के लिए कहीं खतरे का सबब न बन जाए.
सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तरदायी लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लघंन करते नजर आ रहे हैं.