हरदोई: हरियांवा ब्लॉक के शाहपुर बिनौरा गांव में हुए कोटा चयन प्रक्रिया के चुनाव में एक पक्ष के ग्रामीणों ने धांधली किए जाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस, सेक्रेटरी आदि जिम्मेदारों ने मनमाने ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया है.
अमित सिंह और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने चुनाव में हो रही इन अनियमितताओं पर आपत्ति जताई तो जिम्मेदार अफसरों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. इसी के साथ अन्य तमाम आरोप इन प्रदर्शनकर्ताओं ने लगाए.
चुनाव सम्पन्न होने के बाद ग्रामीण सीधे कलेक्ट्रेट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट का घेराव करने आ पहुंचे. यहां आकर उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने चुनाव को दोबारा कराए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हरदोई: मंदबुद्धि दिव्यांग युवती के साथ वृद्ध ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार