हरदोई: शाहाबाद में 1 महीने से बिजली न मिलने से किसानों ने 132 केवीए आगमपुर में हंगामा किया. बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने सरकार को भी जमकर कोसा.
क्या है पूरा मामला:
- हरदोई जिले के शाहाबाद में भारतीय किसान ने किया हंगामा.
- किसानों का कहना है कि बिजली नहीं तो बिल नहीं.
- यूनियन के बैनर तले इलाके में 1 महीने से विद्युत आपूर्ति बाधित है.
- किसानों का कहना है कि धान की रोपाई का कार्य चल रहा है.
- बिजली परमानेंट आने के बावजूद किसानों को नहीं दी जा रही है.
- किसानों को धान की रोपाई के लिए डीजल बर्बाद करनी पड़ रही है.
- किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है और सरकार बिजली का पूरा बिल ले रही है.
- इससे पहले किसानों ने इस्लाम गंज स्थित 33 केवीए सब स्टेशन पर तथा 66 केवीए सबस्टेशन पर भी धरना प्रदर्शन किया.
- अधिकारियों द्वारा बिजली देने का आश्वासन देकर हर बार धरना समाप्त करा दिया जाता है.