हरदोईः अतरौली थाना क्षेत्र के नरिया खेड़ा गांव में अंतिम संस्कार कराने पहुंची पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति की फांसी लगने से मौत हुई है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि शख्स की हत्या की गई है और पुलिस हत्यारों के साथ मिली है.
पोस्टमार्टम में फांसी लगने से मौत
नरियाखेड़ा गांव में अशोक (30) का शव एक बाग में फांसी पर लटकता पाया गया था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत होने की पुष्टि हुई. पोस्टमार्टम के बाद अशोक का शव जब गांव पहुंचा तो अशोक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय हत्या का आरोप लगाया. गांव में फैले तनाव की सूचना पुलिस को दी गई.
ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हत्यारों के साथ मिले होने का आरोप लगाया और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस घटना में महिला सिपाही विनीता और कामिनी घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में 21 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम के बाद गांव में तनाव की सूचना पर पुलिस फोर्स गई थी कि उसका अंतिम संस्कार करा दिया जाए. इस दौरान ग्रामीणों ने दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ज्ञानंजय सिंह, एएसपी पूर्वी