हरदोई: जिला महिला अस्पताल में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का खुलेआम तीमारदारों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं अधिकारियों ने इस संबंध में कोई शिकायती पत्र न मिलने तक कार्रवाई न किए जाने की बात कही है. हालांकि खानापूर्ति के लिए रिश्वत लेने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ एक वार्निंग लेटर जरूर जारी कर दिया गया है.
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
हरदोई के जिला महिला अस्पताल में मरीजों की भर्ती करने से पहले उनसे रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. एक तीमारदार से महिला स्वास्थ्यकर्मी के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अपनी कुर्सी पर बैठी सुनीता देवी नाम की महिला स्वास्थ्यकर्मी एसएनसीयू में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात हैं. सुनीता देवी खुलेआम तीमारदारों से रिश्वत ले रही हैं और उस वक्त किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
शिकायती पत्र नहीं मिलने पर नहीं होगी कार्रवाई
वहीं जिला महिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि जब तक कोई लिखित शिकायत पत्र नहीं मिलता है तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. हालांकि वीडियो में दिख रही महिला जिला अस्पताल में कार्यरत है, लेकिन कार्रवाई किए जाने की बात को लेकर महिला स्वास्थ्यकर्मी को सिर्फ वार्निंग लेटर जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन