हरदोईः जिले के पाली थाना इलाके के गांव में कूड़ा डालने की जगह को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद एक पक्ष मौके पर असलहा लेकर आ गया तो दूसरा पक्ष उसे गोली चलाने के लिए उकसाता रहा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक पक्ष ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को अवैध बंदूक जब्त करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
गोली चलाने के लिए उकसाता रहा एक पक्ष
जिले के पाली थाना इलाके के मुडरुखेड़ा गांव में कूड़ा डालने की जगह पर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि कूड़ा डालने वाली भूमि पर विवाद चल रहा था और कोर्ट का स्टे भी दिया है. इस विवादित जमीन पर गांव के ही सत्यभान और मान सिंह अपना कूड़ा डाल रहे थे. जब श्याम सिंह ने मान सिंह के पक्ष को कूड़ा डालने से मना किया तो विवाद हो गया. दोनों पक्ष एक दूसरे से गाली-गलौज करने लगे और लाठी-डंडे निकाल लिए. इसी बीच श्याम सिंह अपने घर से अवैध बंदूक ले आया और दूसरा पक्ष गोली चलाने के लिए उकसाता रहा.
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
वाद-विवाद के बाद अवैध असलहे के लहराने का वीडियो सत्यभान सिंह पक्ष ने बनाकार सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में सत्यभान सिंह ने थाना पाली में विपक्षियों के खिलाफ तहरीर भी दी है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने असलहा लहराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. दोनों पक्षों पर पहले भी पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की थी.
थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए दिया निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र में श्याम सिंह और सत्यभान सिंह के बीच जमीन पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद है. दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद की बात प्रकाश में आई है. सत्यभान सिंह ने थाने पर तहरीर दी है. इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले का वीडियो सामने आया है, जिस पर कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है.