हरदोईः बघौली थाना क्षेत्र के कटैला पुरवा गांव में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर कुछ महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. महिलाओं की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मारपीट की घटना के बाद यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में पुलिस थाने को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि पूरा मामला कटैला पुरवा गांव का है, जहां पर श्यामवती का अपने चचेरे पारिवारिक जनों से विवाद हो गया. पहले महिला-महिला और एक पुरुष के बीच में आपस में विवाद होता रहा. उसके बाद परिवार की ही कुछ महिलाओं ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. महिला का आरोप था कि उसकी चचेरी सास फूलमती नन्द सोनी, जेठानी लड़ैता और देवरानी रिंकी ने उसको गोबर डालने के विवाद को लेकर गांव के गलियारे में सड़क पर पिटाई की.
पिटाई की घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे, जहां लोगों ने मामले में सुलह समझौता करा दिया. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
बघौली थाना क्षेत्र के कटैला पुरवा गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई है. महिलाओं ने मिलकर एक महिला की पिटाई की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया था. मारपीट के इस वीडियो को देखने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी