हरदोईः कोतवाली देहात क्षेत्र के पिहानी चुंगी पर हुई मारपीट का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस युवकों की पहचान में जुटी है और कार्रवाई की बात कह रही है.
दो पक्षों के बीच मारपीट का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके के पिहानी चुंगी का है, जहां दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं, किस तरह से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट की सूचना मिलते ही पिहानी चुंगी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के चारों युवकों को छुड़ाया और पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.
पढ़ेंः-हरदोईः जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने की युवक की हत्या
पिहानी चुंगी पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मैने भी उस वीडियो को देखा है., जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाया और अपने साथ ले गए. इस मामले में युवकों की तस्दीक कराई जा रही है, तहरीर प्राप्त होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक