ETV Bharat / state

नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में किया बवाल, BSA ने किया निलंबित - hardoi bsa

हरदोई जिले के अहिरोरी विकासखंड के एकघरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने स्कूल में जमकर बवाल किया. शिक्षक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:44 PM IST

हरदोई: जिले के एकघरा गांव के प्राइमरी स्कूल में एक सहायक अध्यापक स्कूल के अंदर शराब के नशे में धुत होकर दूसरे अध्यापकों से जमकर बवाल किया. शराब के नशे में धुत इस अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया है.

दरअसल, स्कूल के अंदर शराब के नशे में दूसरे अध्यापकों से विवाद कर रहे अध्यापक का नाम शैलेंद्र कुमार है, जो कि अहिरोरी विकासखंड के एकघरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है. इस पर आरोप है कि 4 मार्च को यह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल के अंदर पहुंचा और वहां दूसरे अध्यापकों से बवाल करने लगा. शराब के नशे में धुत इस अध्यापक को वहां तैनात दूसरे अध्यापकों ने समझने की कोशिश की, लेकिन जब इस अध्यापक की हरकतें बहुत अधिक बढ़ गईं तो वहां तैनात दूसरे अध्यापकों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत अध्यापक अपने साथी अध्यापकों के साथ अपने अधिकारियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी अध्यापक के बारे खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कराकर प्राथमिक रिपोर्ट मिलने पर इसे निलंबित कर दिया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि विकासखंड अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय एकघरा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शैलेंद्र कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें शराब के नशे में वह विद्यालय के शिक्षकों से झगड़ रहा है. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

हरदोई: जिले के एकघरा गांव के प्राइमरी स्कूल में एक सहायक अध्यापक स्कूल के अंदर शराब के नशे में धुत होकर दूसरे अध्यापकों से जमकर बवाल किया. शराब के नशे में धुत इस अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया है.

दरअसल, स्कूल के अंदर शराब के नशे में दूसरे अध्यापकों से विवाद कर रहे अध्यापक का नाम शैलेंद्र कुमार है, जो कि अहिरोरी विकासखंड के एकघरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है. इस पर आरोप है कि 4 मार्च को यह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल के अंदर पहुंचा और वहां दूसरे अध्यापकों से बवाल करने लगा. शराब के नशे में धुत इस अध्यापक को वहां तैनात दूसरे अध्यापकों ने समझने की कोशिश की, लेकिन जब इस अध्यापक की हरकतें बहुत अधिक बढ़ गईं तो वहां तैनात दूसरे अध्यापकों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत अध्यापक अपने साथी अध्यापकों के साथ अपने अधिकारियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी अध्यापक के बारे खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कराकर प्राथमिक रिपोर्ट मिलने पर इसे निलंबित कर दिया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि विकासखंड अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय एकघरा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शैलेंद्र कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें शराब के नशे में वह विद्यालय के शिक्षकों से झगड़ रहा है. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.