हरदोई: जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने के लिए एल-1 व एल-2 अस्पताल तो बनवा दिए गए हैं, लेकिन इन अस्पतालों में कोई भी मूलभूत सुविधाएं व सफाई कर्मचारी मौजूद नहीं हैं, जिसका अंदाज वायरल हुए एक वीडियो को देख कर लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर करने वाला ये वीडियो बेहद चौंकाने वाला है.
वायरल वीडियो में एक कोरोना संक्रमित मरीज वार्डों में साफ-सफाई न होने की दशा में खुद ही 102 डिग्री बुखार होने के बाद भी सफाई करने में लगा हुआ है. ऐसा वह इसलिए कर रहा है ताकि यहां मौजूद अन्य मरीजों को कोई समस्या न हो.
मरीज का आरोप है कि वे पिछले तीन दिन से यहां भर्ती हैं और उन्होंने कई मर्तबा साफ-सफाई किये जाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने अपने घर से पोछा व साफ सफाई का अन्य सामान मंगवाया और खुद सफाई का बीड़ा उठा लिया. इसी के साथ उन्होंने अन्य तमाम संगीन आरोप भी स्वास्थ्य महकमे पर लगाये हैं.
डिप्टी सीएमओ डॉ. स्वामी दयाल ने इस मामले की जानकारी दी और कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की जांच कराई जा रही है. अगर ऐसी कोई समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाएगा. कहीं न कहीं वे मामले की लीपा पोती भी करते नजर आये.
ये भी पढ़ें: हरदोई में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जल्द मिलेगी निःशुल्क ड्रेस
बता दें कि पूर्व में भी एल-1 और एल-2 डेडिकेटेड हॉस्पिटल्स अपनी लापरवाहियों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. बावजूद इसके हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिम्मेदार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.