ETV Bharat / state

हरदोई: जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में रिश्वतखोरी, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में इमरजेंसी कक्ष में कुर्सी पर बैठकर डॉक्टरी परीक्षण के नाम पर धन उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल
रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:53 PM IST

हरदोई: जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि इमरजेंसी कक्ष में कुर्सी पर बैठकर डॉक्टरी परीक्षण के नाम पर धन उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने धन उगाही करने वाले शख्स को बाहरी बताया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल के स्टाफ के साथ एप्रेन पहनकर कोई बाहरी कुर्सी पर कैसे बैठ गया? फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल.


वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में एप्रेन पहने एक शख्स फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठा है. यह शख्स कुर्सी पर बैठकर मरीजों को भर्ती करने और छुट्टी करने की सलाह दे रहा है. तभी एक व्यक्ति कुछ रुपए आगे बढ़ाता है और यह शख्स मेज के नीचे रुपए गिनकर अपनी जेब में रख लेता है. यह वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में धन उगाही करने वाले शख्स अस्पताल का कर्मचारी नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोई बाहरी शख्स कैसे इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ की मौजूदगी में एप्रेन पहनकर फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठ गया और मरीजों को जानकारी भी देने लगा. धन उगाही भी कर ली और किसी को पता भी नहीं चला. फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश जिला अस्पताल के सीएमएस को दिए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कराई जा रही जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी हासिल की गई तो उनका कहना है कि यह कोई बाहरी शख्स है. यह वीडियो जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष का ही है, जहां रुपयों का लेनदेन किया जा रहा है. इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जांच कराई जा रही है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न हो और इमरजेंसी कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं.

हरदोई: जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि इमरजेंसी कक्ष में कुर्सी पर बैठकर डॉक्टरी परीक्षण के नाम पर धन उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने धन उगाही करने वाले शख्स को बाहरी बताया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल के स्टाफ के साथ एप्रेन पहनकर कोई बाहरी कुर्सी पर कैसे बैठ गया? फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल.


वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में एप्रेन पहने एक शख्स फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठा है. यह शख्स कुर्सी पर बैठकर मरीजों को भर्ती करने और छुट्टी करने की सलाह दे रहा है. तभी एक व्यक्ति कुछ रुपए आगे बढ़ाता है और यह शख्स मेज के नीचे रुपए गिनकर अपनी जेब में रख लेता है. यह वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में धन उगाही करने वाले शख्स अस्पताल का कर्मचारी नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोई बाहरी शख्स कैसे इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ की मौजूदगी में एप्रेन पहनकर फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठ गया और मरीजों को जानकारी भी देने लगा. धन उगाही भी कर ली और किसी को पता भी नहीं चला. फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश जिला अस्पताल के सीएमएस को दिए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कराई जा रही जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी हासिल की गई तो उनका कहना है कि यह कोई बाहरी शख्स है. यह वीडियो जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष का ही है, जहां रुपयों का लेनदेन किया जा रहा है. इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जांच कराई जा रही है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न हो और इमरजेंसी कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.