ETV Bharat / state

विद्युत कर्मी की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, जांच के आदेश - bribe in the name of saubhagya scheme in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विद्युत कर्मी रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.

विद्युत कर्मी की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल
विद्युत कर्मी की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:27 PM IST

हरदोईः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसमें एक विद्युत कर्मी रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि एक उपभोक्ता ने विद्युत मीटर लगवाने के लिए विभाग में आवेदन किया था. उससे मीटर लगवाने के नाम पर अवैध वसूली की गई. उपभोक्ता ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन का दावा है कि इस मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विद्युत कर्मी की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

बिलग्राम पावर हाउस
मामला बिलग्राम पावर हाउस का है. दावा किया जा रहा है कि यहां विभागीय कर्मचारी की ओर से उपभोक्ता से मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत ली जा रही है. दरअसल, सौभाग्य योजना के तहत सभी गांवों को संतृप्त कर, हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की यह सौभाग्य योजना, कर्मचारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं, एक अदद कनेक्शन पाने के लिए ग्रामीणों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. यहां कनेक्शन कराने के नाम पर 1500 रुपए की वसूली एक उपभोक्ता से की गई. उपभोक्ता ने रिश्वतखोरी का यह वाकया अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रशासन ने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रशासन का दावा है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रिश्वतखोरी का यह वायरल वीडियो बिलग्राम विद्युत पावर हाउस का प्रतीत हो रहा है. इसकी जांच के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.

हरदोईः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इसमें एक विद्युत कर्मी रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि एक उपभोक्ता ने विद्युत मीटर लगवाने के लिए विभाग में आवेदन किया था. उससे मीटर लगवाने के नाम पर अवैध वसूली की गई. उपभोक्ता ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन का दावा है कि इस मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विद्युत कर्मी की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल

बिलग्राम पावर हाउस
मामला बिलग्राम पावर हाउस का है. दावा किया जा रहा है कि यहां विभागीय कर्मचारी की ओर से उपभोक्ता से मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत ली जा रही है. दरअसल, सौभाग्य योजना के तहत सभी गांवों को संतृप्त कर, हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की यह सौभाग्य योजना, कर्मचारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं, एक अदद कनेक्शन पाने के लिए ग्रामीणों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. यहां कनेक्शन कराने के नाम पर 1500 रुपए की वसूली एक उपभोक्ता से की गई. उपभोक्ता ने रिश्वतखोरी का यह वाकया अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रशासन ने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रशासन का दावा है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रिश्वतखोरी का यह वायरल वीडियो बिलग्राम विद्युत पावर हाउस का प्रतीत हो रहा है. इसकी जांच के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.