हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अपने विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचीं. योगी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण ने प्राविधिक शिक्षा को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी का सपना है कि ये देश डिजिटल इंडिया बने, जिसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है.
इसी के चलते कॉलेज से लेकर अटेंडेंस तक के बारे में विभागीय अधिकारियों से पूछा जा रहा है. आगामी 7 दिसंबर से होने वाली परीक्षा को लेकर सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके. इसके लिए अधिकारी ही नहीं विभाग की मंत्री भी इस पर अपनी नजर बनाए रखेंगी. उन्होंने कहा कि पूर्णतया पारदर्शी प्रक्रिया से इन परीक्षाऔं को सम्पन्न कराया जाएगा. इसी के चलते आगामी पॉलिटेक्निक परीक्षाओं में सभी सेंटरों पर कैमरे लगवाए जाएंगे, जिनकी निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी.