हरदोई: जिले में कटरा बिल्हौर हाई-वे पर डीसीएम की टक्कर से स्कूटी सवार मामा-भांजे की मौत हो गई. दोनों हरदोई शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए आए थे और स्कूटी से वापस घर जा रहे थे, तभी रास्ते में एक डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को दी.
दरअसल, सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत का यह मामला जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. यहां कटरा बिल्हौर हाई-वे पर हीरा रोशनपुर गांव के पास स्कूटी सवार मामा-भांजे को एक डीसीएम ने टक्कर मार दी. थाना माधौगंज के सरैया गांव के रहने वाले राहुल (26) की मां का इलाज हरदोई शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. राहुल अपने मामा बलदेव निवासी हसनापुर जनपद उन्नाव के साथ स्कूटी से हरदोई आया था और मां को देखने के बाद वापस घर जा रहा था. तभी कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर हाई-वे पर हीरा रोशनपुर गांव के पास एक डीसीएम ने पीछे से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाली डीसीएम गाड़ी और चालक की तलाश में जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कटरा-बिल्हौर हाई-वे पर कोतवाली बिलग्राम इलाके में स्कूटी सवार मामा-भांजे को एक डीसीएम में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई है. इस मामले में शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.