हरदोई : रामपुर की जेल से रविवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया था. सोमवार को उनके मौसा जियाउल रहमान और मौसी तनवीर फातिमा उनसे मिलने के लिए जिला कारागार पहुंचे. जेल प्रशासन ने अब्दुल्ला की मौसी और मौसा को लगभग 1 घंटे तक बैठाकर रखा. जेल प्रशासन ने दलील दी कि अभी अन्य कैदियों की मिलाई चल रही है, उनके बाहर आने के बाद ही अंदर भेजा जाएगा. 1 घंटे के बाद दोनों को अब्दुल्ला आजम से मिलने की स्वीकृति दी गई.
45 मिनट तक हुई मुलाकात : अब्दुल्ला आजम से मिलने से पहले उनकी मौसी व मौसा काफी भावुक नजर आए. अब्दुल्ला आजम द्वारा 10 लोगों से मिलने की एक लिस्ट जेल प्रशासन को दी है. उस लिस्ट में अब्दुल्ला आजम की मौसी तनवीर फातिमा का नाम भी शामिल था. जेल प्रशासन द्वारा जांच के बाद तनवीर फातिमा की अब्दुल्ला आजम से मुलाकात कराई गई. लगभग 45 मिनट तक अब्दुल्ला आजम से उनकी मौसी ने मुलाकात चली. इस दौरान मौसी से मिलकर अब्दुल्ला भी भावकु हो गए.
अब्दुल्ला ने मौसी से कहा- घबराना मत : मुलाकात के बाद तनवीर फातिमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब्दुल्ला आजम को थोड़ी सी खांसी और जुकाम की शिकायत है. परेशानी में थोड़ा बहुत स्वास्थ्य पर असर तो पड़ता ही है. मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि घबराना मत. आजकल बुरा वक्त चल रहा है, यह दिन भी कट जाएगा. अब्दुल्ला आजम की मौसी ने बताया कि वह किसी प्रकार का कोई भी खाना नहीं लेकर गईं थीं, वह सिर्फ अब्दुल्ला के लिए कंबल और शॉल लेकर गईं थीं. इस तरह मुलाकात के दौरान तो इंसान भावुक हो ही जाता है. अब्दुल्ला बच्चा है, उसे अपनी हाथों से खिलाया है. वहीं आजम द्वारा रामपुर जेल से शिफ्ट किए जाने के दौरान एनकाउंटर की आशंका जताने के सवाल पर अब्दुल्ला आजम की मौसी ने कहा कि वह इस विषय पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें : आजम खान ने सीओ सिटी से कहा, पहलवानी का अवार्ड दिलवाया था, एहसान नहीं मानोगे
आजम खान और अब्दुल्ला आजम को रामपुर से दूसरी जेलों में किया गया शिफ्ट