हरदोई: कोतवाली संडीला इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो ममेरे भाइयों की मौत हो गई. दरअसल, दोनों भाई रक्षाबंधन के त्योहार के चलते अपनी बहन को छोड़ने उसके ससुराल गए थे और देर रात कार से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को घायल अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
यह भीषण सड़क हादसा जिले के कोतवाली संडीला इलाके में घटित हुआ है. जहां स्थानीय थाना इलाके के सोम बाजार मुरादनगर निवासी सुमित मिश्रा (34) और उसके ममेरे भाई प्रांशु मिश्रा (21) निवासी लहरपुर जनपद सीतापुर की मौत हो गई, जबकि सुशांत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, सुमित मिश्रा अपने भाई सुशांत और ममेरे भाई प्रांशु पांडेय के साथ अपनी बहन को जनपद सीतापुर के खैराबाद छोड़ने गया था और वहां से अपनी कार से वापस लौट रहा था.
रास्ते में कोतवाली संडीला इलाके में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल सुशांत को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, जबकि एक युवक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी लोग अपनी बहन को सीतापुर के खैराबाद में छोड़ने गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.