ETV Bharat / state

25 साल पुरानी रंजिश ने निगल लीं दो जानें - हरदोई में फायरिंग

यूपी के हरदोई में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद गहरा गया. कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार किया. क्षेत्र में डबल मर्डर की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 4:58 PM IST

हरदोईः जिले में पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. मामले की सूचना पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 25 साल पहले प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके प्रतिशोध को लेकर हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया.

साल 1994 से चली आ रही है रंजिश.

डबल मर्डर से मचा हड़कंप
मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके के रमपुरा खमरिया गांव का है. जहां दो सगे भाई सुनील यादव (33) और मुकेश यादव (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल वर्तमान प्रधान पति विजय यादव और नेपाल यादव के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. दिवाली की रात गांव में जुए के फड़ पर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने फायरिंग की. विजय यादव पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में गोली लगने से नेपाल यादव के भतीजे सुनील यादव और मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देखते हुए यहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी.

डबल मर्डर की घटना से मची सनसनी.
पुलिस ने किया कठोर कार्रवाई का दावा.

पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी विजय यादव और उसके बेटे बबर शेर, नाहर सिंह और बबले सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में किसी आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात.
घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात.

दोनों पक्षों के बीच चली आ रही थी पुरानी रंजिश
साल 1994 में प्रधान पति विजय यादव के चाचा शंभू दयाल यादव की प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी. इसी को लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता था. इसी रंजिश के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आए और फिर यह दुर्घटना घटित हो गयी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

थाना पाली क्षेत्र के खमरिया रमपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया था, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांति व्यवस्था कायम है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

हरदोईः जिले में पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. मामले की सूचना पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 25 साल पहले प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके प्रतिशोध को लेकर हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया.

साल 1994 से चली आ रही है रंजिश.

डबल मर्डर से मचा हड़कंप
मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके के रमपुरा खमरिया गांव का है. जहां दो सगे भाई सुनील यादव (33) और मुकेश यादव (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल वर्तमान प्रधान पति विजय यादव और नेपाल यादव के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. दिवाली की रात गांव में जुए के फड़ पर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने फायरिंग की. विजय यादव पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में गोली लगने से नेपाल यादव के भतीजे सुनील यादव और मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देखते हुए यहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी.

डबल मर्डर की घटना से मची सनसनी.
पुलिस ने किया कठोर कार्रवाई का दावा.

पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी विजय यादव और उसके बेटे बबर शेर, नाहर सिंह और बबले सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में किसी आशंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात.
घटना को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात.

दोनों पक्षों के बीच चली आ रही थी पुरानी रंजिश
साल 1994 में प्रधान पति विजय यादव के चाचा शंभू दयाल यादव की प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी. इसी को लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता था. इसी रंजिश के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आए और फिर यह दुर्घटना घटित हो गयी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

थाना पाली क्षेत्र के खमरिया रमपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया था, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांति व्यवस्था कायम है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.