ETV Bharat / state

हरदोई में भी इन बच्चों का नाम रखा गया अभिनंदन - uttar pradesh

हरदोई के दो परिवारों ने अपने बच्चों का नाम भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर अभिनंदन ही रख दिया है. दोनों परिवारों की इच्छा है कि उनके बेटे भी अभिनंदन की तरह परिवार और अपने देश का नाम रोशन करें.

इन बच्चों का नाम भी है अभिनंदन
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 7:17 PM IST

हरदोई : जिले में एक परिवार ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. वहीं, एक दूसरे परिवार ने भी अपने 2 साल के पोते का नामकरण अभिनंदन के नाम पर किया है. दोनों परिवारों की इच्छा है कि उनके बेटे भी अभिनंदन की तरह परिवार और अपने देश का नाम रोशन करें.

इन बच्चों का नाम भी है अभिनंदन.

हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले दीपू अवस्थी की पत्नी मोनिका ने गुरुवार शाम पांच बजे नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया. उसी समय पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर आई. ऐसे में दीपू के बड़े भाई ने बड़े गर्व से कहा कि अपना अभिनंदन वापस आ गया है, जिसके बाद परिवार के लोगों ने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है.

undefined

वहीं कोतवाली देहात इलाके के कौंढा गांव के रहने वाले अरुण सिंह ने पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के बाद अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा. जैसे ही अभिनंदन हिंदुस्तान की सरजमी पर वापस आए, तभी अरुण सिंह ने अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखते हुए सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया.

दोनों परिवारों की इच्छा है कि पाकिस्तान में अभिनंदन ने जोश, पराक्रम और देशभक्ति दिखाई है. ऐसा हर कोई परिवार चाहेगा कि उनके परिवार का बेटा अभिनंदन जैसा वीर, पराक्रमी और देशभक्त बने. इसी सोच के चलते उन्होंने अपने-अपने परिवारों में बेटों का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा है.

हरदोई : जिले में एक परिवार ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है. वहीं, एक दूसरे परिवार ने भी अपने 2 साल के पोते का नामकरण अभिनंदन के नाम पर किया है. दोनों परिवारों की इच्छा है कि उनके बेटे भी अभिनंदन की तरह परिवार और अपने देश का नाम रोशन करें.

इन बच्चों का नाम भी है अभिनंदन.

हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले दीपू अवस्थी की पत्नी मोनिका ने गुरुवार शाम पांच बजे नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया. उसी समय पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर आई. ऐसे में दीपू के बड़े भाई ने बड़े गर्व से कहा कि अपना अभिनंदन वापस आ गया है, जिसके बाद परिवार के लोगों ने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है.

undefined

वहीं कोतवाली देहात इलाके के कौंढा गांव के रहने वाले अरुण सिंह ने पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के बाद अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा. जैसे ही अभिनंदन हिंदुस्तान की सरजमी पर वापस आए, तभी अरुण सिंह ने अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखते हुए सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया.

दोनों परिवारों की इच्छा है कि पाकिस्तान में अभिनंदन ने जोश, पराक्रम और देशभक्ति दिखाई है. ऐसा हर कोई परिवार चाहेगा कि उनके परिवार का बेटा अभिनंदन जैसा वीर, पराक्रमी और देशभक्त बने. इसी सोच के चलते उन्होंने अपने-अपने परिवारों में बेटों का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा है.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name-
hdi 3 march bacche ka naam abhinandan-1
hdi 3 march bacche ka naam abhinandan-2
hdi 3 march bacche ka naam abhinandan bite deepu pita-3
hdi 3 march bacche ka naam abhinandan bite baba arun-4

स्लग-- विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर नवजात बेटे का नाम अभिनंदन तो पोते का नामकरण किया अभिनंदन के नाम पर

एंकर- भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर हरदोई जिले में एक परिवार ने अपने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है तो एक दूसरे परिवार ने अपने 2 साल के पोते का नामकरण अभिनंदन के नाम से किया है दोनों परिवारों की इच्छा है कि उनके बेटे भी वीर बनकर परिवार अपने देश का नाम रोशन करें।


Body:vo- वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित होकर अपने नवजात बेटे का नाम रखने का यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के निकट इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले दीपू अवस्थी के परिवार का है दीपू की पत्नी मोनिका ने गुरुवार शाम 5 बजे एक नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया उसी समय पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर आई जिसके बाद दीपू के बड़े भाई ने बड़े गर्व से कहा कि अपना अभिनंदन वापस आ गया है जिसके बाद परिवार के लोगों ने नवजात बेटे का नाम अभिनंदन रखा है।

बाइट--दीपू अवस्थी पिता

वहीं दूसरा मामला कोतवाली देहात इलाके के कौंढा गांव के रहने वाले अरुण सिंह के परिवार का है जहां उन्होंने पाकिस्तान से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के बाद अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा है जैसे ही अभिनंदन हिंदुस्तान की सरजमी पर वापस आए उसी समय अरुण सिंह ने अपने 2 साल के पोते का नाम अभिनंदन के नाम पर रखते हुए सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया दोनों परिवारों की इच्छा है कि पाकिस्तान में अभिनंदन ने जोश पराक्रम और देशभक्ति दिखाई है ऐसा हर कोई परिवार चाहेगा कि उनके परिवार का बेटा अभिनंदन जैसा वीर पराक्रमी और देश भक्त बने इसी सोच के चलते उन्होंने अपने अपने परिवारों में बेटों का नाम अभिनंदन के नाम पर रखा है।

बाइट-अरुण सिंह,बाबा


Conclusion:voc- भारतीय वायुसेना के पराक्रमी और शौर्य दिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर अपने बेटों का नाम रख कर दोनों परिवार बेहद खुश हैं दोनों परिवारों का कहना है कि उन्होंने पराक्रमी अभिनंदन के नाम पर अपने बेटों का नाम अभिनंदन रखा है ताकि अभिनंदन की तरह ही यह बालक भी शौर्यवान और पराक्रमी बने तथा देश की सेवा जैसे अभिनंदन ने की है वैसे ही यह भी देश की सेवा करें बस इसी सोच के साथ उन्होंने अपने बेटों का नाम अभिनंदन रखा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.