हरदोई: जिले में शारदा नहर के बीच में टूटे पुल से गुजरते समय अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरे. बाइक पर सवार मामा और उसके दो भांजे सहित तीन लोग नहर में जा गिरे. बाइक चला रहे मामा ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि उसके दोनों भांजे पानी के तेज बहाव में लापता हो गए. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस दोनों लापता बच्चों की तलाश कर रही है. अभी तक दोनों बच्चों का कोई पता नहीं लग सका है.
दस सालों से टूटा है पुल
सुरसा थाने के ऐचामऊ गांव में बना शारदा नहर का पुल बीते दस सालों से अधिक समय से बीच में टूटा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिया पर आवागमन के लिए दुपहिया वाहनों के लिए बिजली के सीमेंट के खम्भे डाल रखे हैं. उन्ही खम्भों से संदीप अपने दो भांजे चंद्रपाल (16) और उसके भाई सौरभ (10 ) को लेकर बाइक से अपने ननिहाल पुरौली बिलग्राम जा रहे थे.
बह गए भांजे
बाइक ऐंचामऊ पुल पर अनियंत्रित होकर पुल के बीच में बने गड्ढे से होते हुए नहर में जा गिरी. घटना के समय कुछ लोग ने दूर से बाइक को नहर में गिरते देखा तो वह सब बचाने दौड पड़े, लेकिन तब तक बच्चे सहित तीनों लोग डूब चुके थे. बाइक चला रहे संदीप तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन चंद्रपाल और सौरभ दोनों नहर के तेज बहाव में बह गए. जिनका अभी कुछ पता नहीं चला है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बच्चों को खोजा जा रहा है.
जारी है सर्च अभियान
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना सुरसा के ऐचामऊ गांव के पास शारदा नहर के पुल का कुछ हिस्सा टूटा है. लोगों ने निकलने के लिए सीमेंट के खंभे डाल रखे हैं, इन खंभों से ही आवागमन होता है. बाइक पर मामा और उसके दो भांजे पुल से गुजर रहे थे. तभी बाइक टूटे पुल से नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में मामा ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि उसके दो भांजों का पता नहीं चल सका है. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और दोनों की खोजबीन कराई जा रही है.