हरदोई: जिले में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना में दूसरे पक्ष के 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या
- मामला हरदोई जिले के थाना अतरौली इलाके के बहुती खुर्द गांव का है.
- रविवार की रात 60 वर्षीय वृद्ध श्रीराम का पड़ोसी शिवलाल और गंगाराम के साथ विवाद हुआ था.
- विवाद के बाद शिवलाल और गंगाराम के समर्थकों ने लाठी-डंडों से हमला किया और चाकू से गोदकर वृद्ध की हत्या कर दी.
- परिजन वृद्ध को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
- वृद्ध के पक्ष से हुए हमले में शिवलाल और गंगाराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- मामले में पुलिस ने मृतक पक्ष की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हमलावर पक्ष कुछ दिन पूर्व बिहार से एक महिला के साथ शादी करके लाया था. महिला बाद में कहीं चली गई थी, उसके बाद हमलावर पक्ष इस घटना के लिए मृतक पक्ष को दोषी मान रहा था. जिसके चलते वाद-विवाद के बाद यह घटना हुई. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक