हरदोई: जिले में स्थित कछुआ तालाब में हजारों की संख्या में बड़े-बड़े कछुए पाए जाते हैं, जिनका संरक्षण गांव वाले करते हैं. जिला प्रशासन ने हाल ही में इस तालाब का जीर्णोद्धार कराया है. अब इस तालाब को नमामि गंगे के जल शक्ति अभियान के तहत चयनित किया गया है, जो पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही जल संचयन का रोल मॉडल भी बनेगा.
तालाब को राष्ट्रीय स्तर मिलेगी पहचान
- जिला मुख्यालय से 35 किमी. दूर विकासखंड बिलग्राम के ककरा खेड़ा गांव में कछुआ तालाब स्थित है.
- जिले के इस तालाब में हजारों की संख्या में बड़े-बड़े कछुए पाए जाते हैं.
- तालाब में पाये जाने वाले कछुओं का संरक्षण गांव के लोग करते हैं.
- जिला प्रशासन ने इस कछुआ तालाब का हाल ही में सौंदर्यीकरण कराया था.
- इस तालाब को नमामि गंगे के जल शक्ति अभियान के तहत चयनित किया गया है.
- इस तालाब का चयन जल शक्ति अभियान में होने से इसको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.
- पूरे देश में गंगा की तलहटी के आसपास स्थित आठ तालाबों को इस अभियान के तहत चयनित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
जिले के कछुआ तालाब को नमामि गंगे के जल शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आद्रता एवं जल अभियान के तहत चयनित किया गया है. केंद्र सरकार से इसके सौंदर्यीकरण के लिए भी प्रयास किए जाएंगे. साथ ही इसे राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी, जिससे यहां पर्यटन केंद्र को बढ़ावा भी मिलेगा और लोग यहां पर पर्यटन की दृष्टि से आ सकेंगे.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी