हरदोई: जिले में बिजली के तारों का जंजाल लोगों की मुसीबत का कारण बना है. बांस और बल्लियों के सहारे लगे बिजली के तार हादसे को दावत दे रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि तारों के जंजाल और जर्जर तारों को बदलने के लिए कई बार विभाग को शिकायत दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया. इन तारों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं डीएम ने समस्या का समाधान नहीं करने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में एचटी लाइन बांस और बल्लियों के सहारे टिकी हुई है. बांस पर झूलते हाई टेंशन तार से लोगों में हादसे का डर बना हुआ है. वहीं बारिश के दिनों में तारों के टूटने का डर भी बना रहता है. जानकीपुरम, आशानगर, पेनी पुरवा, बेहटा चांद आदि तमाम ऐसे शहरी व ग्रामीम इलाके हैं, जहां पर बिजली पहुंचाने के लिए कमजोर व लचर बांस और बल्लियों का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं हाई टेंशन तारों के मकड़जाल लोगों की परेशानियों का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है. आजाद नगर, जिंदपीर चौराहा, डाक बंगला आदि कई स्थानों पर सड़क किनारे खुले में ट्रांसफार्मर रखा गया है और इनके चारों ओर लोहे की जाली भी नहीं लगाई गई है. बारिश के दिनों में इनमें आग लगने से बड़ा हादसा होने का डर राहगीरों में बना रहता है.
डीएम पुलकित खरे ने समस्या को स्वीकार करते हुए जल्द समाधान की बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में इस प्रकार की लापरवाहियों से हुई क्षति पर कई जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है. डीएम ने कहा कि इस तरह की लापरवाहियों के कारण भी हादसे होते हैं. अगर विभाग की लापरवाही के कारण कोई भी घटना होती है, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.