हरदोईः जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. दो हादसों में बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि एक घटना में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मजदूर की मौत हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये है पहला हादसा
पहली दुर्घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर फरदापुर गांव के निकट हुई. यहां दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार अनुराग (18) और उसका साथी लालू निवासी फरदापुर घायल हो गए. वहीं दूसरी बाइक पर सवार शिवाकांत और उसका साथी आशू घायल हो गए. परिजन उन्हें एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर चिकित्सक ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया. लालू व शिवाकांत की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
ऐसे हुआ दूसरा हादसा
सुरसा थाना क्षेत्र रामपुर निवासी अमरेश (28) दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. पंचायत चुनाव में अमरेश गांव आया था. मंगलवार को बाइक से अमरेश अपने मामा बडक्के निवासी सैतियापुर के घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायलावस्था में उसे अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानिए तीसरा हादसा
फर्रुखाबाद के ग्राम हाथिन निवासी मुन्ना उर्फ विनाेद कुमार अपने बहनोई रामपाल तिवारी निवासी गौतरा के पास रहकर मजदूरी करता था. वह शटरिंग का सामान ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर जा रहा था. थाना माधौगंज के ग्राम शेखनपुर के निकट ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें विनोद दबकर घायल हो गया. एंबुलेंस से उसे सीएचसी ले जाया गया. यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः इलाज के अभाव में मां के कदमों में बेटे ने तोड़ा दम, फोटो वायरल
ये बोली पुलिस
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जनपद में तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हुई है. इन सड़क हादसों में दो घटनाओं में बाइक सवारों की मौत हुई है. ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक मजदूर की मौत हुई है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.