हरदोई: पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिले के दो अलग-अलग थाना इलाकों से 38 गोवंश बरामद किए हैं. एक जगह पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे मामले में गोवंश तस्कर पुलिस को देखकर ट्रकों में भरे गोवंश छोड़कर फरार हो गए. पुलिस दोनों घटनाओं में गोवंश तस्करी रैकेट का पता लगाने में जुटी हुई है.
- जिले के संडीला कोतवाली इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान डीसीएम वाहन से गोवंश बरामद किए हैं.
- बरामद गोवंश डीसीएम में लादकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे.
- पुलिस ने मौके से गोवंशाें की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- वहीं सांडी थाने में भी पुलिस की चेकिंग देखकर गो तस्कर गोवंश से भरे दो ट्रक छोड़कर फरार हो गए.
- पुलिस ने तीनों वाहनों में बरामद गोवंश को गोशालाओं में छुड़वाने के साथ ही लोगों को सुपुर्द किया है.
- पुलिस का कहना है कि जल्द ही गो तस्करों का पता लगाया जाएगा और पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- गन्ना मंत्री सुरेश राणा से ETV BHARAT की खास बातचीत
चेकिंग के दौरान सांडी थाना इलाके में दो ट्रक में 17 गोवंश लावारिस हालत में बरामद किए गए हैं. वहीं कोतवाली संडीला इलाके में 21 गोवंश बरामद हुए हैं और तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक