हरदोई: जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल में सदर माल खाने में चोरी का मामला सामने आया है. सदर माल खाने में चोरी की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पुलिसकर्मियों को घटना के खुलासे के निर्देश दिए. दरअसल, जनपद में आपराधिक मामलों में अपराधियों से बरामद किए गए सामान को माल खाने में रखा जाता है. इस सदर माल खाने में दीवार की ईंटें हटाकर चोर मालखाने के अंदर दाखिल हुए थे. फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
पुलिस चोरों का सुराग तलाशने में जुटी है. दरअसल, जनपद में आपराधिक वारदातों में संलिप्त अपराधियों के द्वारा अंजाम दी गई वारदात के बाद उनसे बरामद किए गए सामान को इस माल खाने में रखा जाता है. चोरों ने सदर माल खाने की दीवार की ईंटें हटाकर उसके अंदर चोरी की की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने इलाकाई पुलिस को चोरी के खुलासे के साथ ही चोरी गए सामान के मिलान के निर्देश दिए हैं. फिलहाल मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रशासन की देखरेख में हो रहा राशन का वितरण
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि सूचना मिली थी की सदर माल खाने में दीवार की ईंटें हटाकर चोरी की कोशिश हुई है. ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने चोरी की है. इस मामले में सामान की तस्दीक कराई जा रही है कि कौन-कौन सा सामान चोरी हुआ है. इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा. यह कलेक्ट्रेट में सदर माल खाना है. जहां पर यह प्रयास हुआ है.