उत्तर प्रदेशः हरदोई में ज्वैलरी शॉप से अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक विभाग को मामले की खबर दी. पुलिस ने दुकान मालिक सत्यपाल कुशवाहा की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.
क्या था पूरा मामला
- हरदोई जिले के कस्बा पाली में सत्यपाल कुशवाहा की ज्वैलरी की दुकान है.
- चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए.
- 25 हजार नगद, ढाई किलो चांदी और 50 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गए.
- पुलिस ने मामले की सूचना फॉरेंसिक विभाग को दी.
- फॉरेंसिक टीम सबूत तलाशने में जुटी है.
- पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कस्बे में सत्यपाल कुशवाहा की दुकान से लाखों की ज्वैलरी के साथ नगदी भी चोरी हुई है. इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक