हरदोईः त्योहारों पर बंद पड़े मकानों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला शहर की आवास विकास कॉलोनी का है. यहां बंद पड़े मकान से चोर लाखों की नकदी और ज्वेलरी चुरा ले गए. बताया जा रहा है घर में रखे नकदी और आभूषण सहित 10 लाख रुपये का सामान चोरी गया है.
रिश्तेदार के घर गए थे सभी
घर के मालिक अजय सेठ और उनके भाई विजय सेठ भाई दूज के मौके पर अपने परिवार के साथ बहन के घर बरेली गए थे. ताला लगाकर वह अपने पड़ोसी को घर की चाबी दे गए थे. मंगलवार सुबह पड़ोसी ने उनका घर खुला देखा. पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा था और आलमारी खुली हुई थी. इस पर उन्होंने घटना की जानकारी मकान मालिक अजय सेठ को दी.
लाखों की नकदी और ज्वेलरी ले गए
सूचना पर मकान मालिक घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. मकान मालिक के मुताबिक उनके घर से करीब सवा लाख की नकदी और लाखों की ज्वेलरी की चोरी हुई है. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पॉश कॉलोनी में चोरी की वारदात से इलाके में दहशत है. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ के लिए पुलिस ने एक मकान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया चोरी के खुलासे के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है.