हरदोई: जिले में जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों को रुचिकर बनाने के लिए जिज्ञासा प्रोग्राम के तहत जनपद के 100 विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. डिजिटल लिटरेसी की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी जा रही है. आधुनिक शिक्षण व्यवस्था के तहत यह प्रोग्राम विद्यालयों को डिजिटल बनाने के लिए चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से शिक्षक और छात्र दोनों को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से और भी ज्यादा शिक्षित और अनुभवी बनाया जा सकेगा. इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में प्रशिक्षण हासिल कर शिक्षक बच्चों को जानकारी देंगे, जिससे बच्चों के शिक्षण कार्य को सरल और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा और बच्चे खेल खेल में शिक्षा हासिल कर सकेंगे.
शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित
- जिला प्रशिक्षण संस्थान डायट में सरकार द्वारा चयनित जनपद के 19 विकास खंड के 100 विद्यालयों के 100 शिक्षकों को जिज्ञासा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
- इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को डिजिटल लिटरेसी के बारे में जानकारी दी जा रही है.
- इसका मकसद शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुगम और सुविधाजनक बनाना है.
- इस कार्यक्रम के जरिए शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने स्कूलों में जाकर डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम को आगे बढ़ाएंगे.
- बच्चों को इस संबंध में जानकारी देंगे, जिससे बच्चों के शिक्षण कार्य को सरल और सुगम बनाया जाएगा.
- इस कार्यक्रम के जरिए बच्चे न सिर्फ खेल-खेल में शिक्षा हासिल कर सकेंगे बल्कि बच्चों में उनका ठहराव, नामांकन और शिक्षा के प्रति उनके रुझान को भी बढ़ाया जा सकेगा.
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा को डिजिटल बनाना है.
- इस प्रोग्राम में वीडियो के जरिए शिक्षकों को शिक्षा दी जा रही है और उन्हें प्रशिक्षित कर तैयार किया जा रहा है ताकि खेल कूद में बच्चों को शिक्षा देने के लिए इन्हें तैयार किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पेंशन बहाली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों की भूख हड़ताल
जिज्ञासा प्रोग्राम के तहत डिजिटल लिटरेसी के बारे में जनपद के 19 ब्लॉक में 100 विद्यालयों के 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसका मकसद है कि शिक्षण कार्य में शैक्षिक स्तर को रुचिकर और सुगमता पूर्ण बनाना. इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों के शैक्षिक स्तर को अच्छा बनाया जा सकेगा. साथ ही बच्चों में ठहराव और उनके नामांकन में वृद्धि के साथ ही विद्यालयों के बच्चे खेल खेल में शिक्षा हासिल कर सकेंगे.
-प्रदीप कुमार सिंह, प्रशिक्षक