हरदोई: जिले में तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी पर एक शिक्षिका ने रिश्वतखोरी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना के एक साल बाद अदालत के आदेश पर कोतवाली बिलग्राम में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी पर छेड़छाड़ और रिश्वतखोरी सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज होने का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. यहां तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कनौजिया के खिलाफ छेड़छाड़ और रिश्वतखोरी की मांग करने का मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि 1 साल पूर्व जब सुशील कुमार कनौजिया विकासखंड बिलग्राम के खंड शिक्षा अधिकारी थे तो उन्होंने उससे ड्रेस और स्वेटर वितरण में धन उगाही की मांग की थी, जिसका शिक्षिका ने विरोध किया था. इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थी, जिस पर शिक्षिका ने मामले की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों और पुलिस से की थी.
पढ़ें- हरदोई: नहर में मिला आठ दिन से लापता युवक का शव, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शिक्षिका की शिकायत दर्ज नहीं हुई, जिसके बाद शिक्षिका ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय ने तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कनौजिया के खिलाफ छेड़छाड़ सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
बिलग्राम के तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अदालत के आदेश पर छेड़छाड़ सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में शिक्षिका के आरोपों की जांच की जा रही है. विवेचना प्रचलित है, जो सत्यता पाई जाएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक