हरदोई: जिले में रूपापुर शुगर मिल, लोनी शुगर मिल, हरियावां शुगर मिल और बघौली शुगर मिल संचालित हो रही है. वर्तमान समय में बघौली शुगर मिल गन्ने की खरीद नहीं कर रही है. विगत नवंबर माह से चीनी मिलों में पेराई सत्र का प्रारंभ कर दिया गया है. गन्ना सेंटरों से ट्रकों के जरिए चीनी मिलों तक गन्ना पहुंचाया जा रहा है, जिसके चलते चीनी मिलों को यह निर्देश दिया जा रहा है की सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाएं.
- सर्दी के समय में कोहरे और धुंध की वजह से लोगों को सड़क पर देखने में समस्या हो जाती है.
- चीनी मिलों के पास लंबी-लंबी कतार में गन्ने से लदे ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली खड़े हो जाते हैं.
- कोहरे और धुंध की वजह से तमाम एक्सीडेंट होते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है.
- गन्ना विभाग ने जनपद में संचालित सभी चीनी मिलों को निर्देश जारी किया है.
- सर्दी के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाएं.
- वाहनों की रोशनी पड़ने के कारण रिफ्लेक्टर की चमक से लोगों को वाहन दिखाई दें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.
इसे भी पढ़ें- हरदोई की भाजपा विधायक ने हैदराबाद एनकांउटर को ठहराया सही
सर्दी के मौसम में चीनी मिले संचालित हो चुकी हैं. ऐसे में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि आ जाती है. जनपद में संचालित सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया है कि गन्ना ढुलाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाएं, जिससे सड़क पर आवागमन के दौरान रोशनी की चमक से लोगों को वाहन दिखाई दे और दुर्घटनाओं में कमी आए.
-सना आफरीन, जिला गन्ना अधिकारी