हरदोईः अरवल थाना क्षेत्र में जांच-पड़ताल के बाद गलत आख्या लगाना एक सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया. शिकायत के बाद मामला सही पाए जाने पर एसपी ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया. मामला सेना में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति के निवास प्रमाण पत्र से जुड़ा है.
गलत निवास प्रमाण पत्र पर सेना में नौकरी पाने का यह मामला हरदोई जिले के थाना अरवल क्षेत्र का है. पुलिस विभाग को कुछ लोगों ने भेजी शिकायत में बताया था कि अरवल थाना क्षेत्र के गांव डिब्बा पुरवा के रहने वाला सुरेंद्र पुत्र पूरन ने गलत निवास प्रमाण पत्र लगाकर सेना में नौकरी हासिल की है. सुरेंद्र वर्तमान समय में जबलपुर में आर्मी रेजीमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. आरोप है कि सुरेंद्र गांव में नहीं रहता है. सुरेंद्र अपने परिवार सहित आगरा में रहता है.
इस मामले में सब इंस्पेक्टर ने सेना में नौकरी करने वाले सैनिक के घर न जाकर थाने से ही रिपोर्ट लगा दी. इसके बाद दोबारा गांव के लोगों ने गलत सत्यापन करने की शिकायत की. पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई गई तो जांच में पता चला कि उक्त नाम का व्यक्ति गांव में रहता ही नहीं है. लिहाजा सब इंस्पेक्टर को दोषी पाया गया और लेखपाल ने भी गलत आख्या लगाई थी, जिसके चलते सब इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है और लेखपाल पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया है.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना अरवल से सेना में नौकरी करने वाले एक सैनिक का सत्यापन मांगा गया था, जिसका सत्यापन सब इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने मौके पर न जाकर बैठे-बैठे ही कर दिया. मामले की शिकायत की गई तो जांच में पाया गया कि सब इंस्पेक्टर ने गलत आख्या लगाई थी. इस मामले में दोषी पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं गलत आख्या लगाने वाले इलाके के लेखपाल पर भी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.