हरदोई: माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता में हजारों प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. जिले के स्टेडियम में हुई इस प्रतियोगिता में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भी प्रतिभाग किया. जनपद के सभी कॉलेजों के प्रशिक्षु भी इसमें शामिल रहे. आयोजन में कबड्डी, खो-खो और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
खास बातें
- माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता में हजारों छात्रों ने भाग लिया.
- इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
- जिले के स्टेडियम में हुई इस प्रतियोगिता में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया.
- दो दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार द्वारा किया गया.
- बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव और निजी कॉलेजों के प्रबंधक और शिक्षक मौजूद रहे.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्टेडियम में आयोजित हुए इस दो दिवसीय खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में जिले के हजारों डीएलएड के प्रशिक्षुओ ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. आयोजन में कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, दौड़, रंगोली प्रतियोगिता सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए.
डीएलएड के प्रशिक्षु भी हुए शामिल
इस प्रतियोगिता में गौर करने वाली बात यह रही कि इसमें प्रतिभाग करने वाले डीएलएड के प्रशिक्षु थे. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई गजेंद्र कुमार द्वारा किया गया. जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव और निजी कॉलेजों के प्रबंधक और शिक्षक मौजूद रहे और अंत में जिला डायट ने कबड्डी प्रतियोगिता में बाजी मारी.
जिले में खेल कूद प्रतियोति आयोजित की गई है, जिसमें महिला -पुरुष वर्ग में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई है. दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसका आज समापन था, जो भी विजेता टीम है उनको यहां पर सम्मानित किया जाएगा.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट