ETV Bharat / state

हरदोई: हड़ताल पर बैठे धान क्रय केंद्रों के प्रभारी - रेनू मिश्रा

हरदोई में धान क्रय केंद्रों के केंद्र प्रभारियों ने खरीद पर ब्रेक लगाकर हड़ताल शुरू कर दी है. केंद्र प्रभारियों का कहना है कि किसान रूपी दलाल कमीशनबाजी कर रहे हैं और धान खरीद में समस्याएं उतपन्न कर रहे हैं. उनका कहना है कि भविष्य में हालात न सुधरने पर पूरे मंडल में खरीद बंद करवा दी जाएगी.

हड़ताल पर बैठे धान क्रय केंद्र पर प्रभारी.
हड़ताल पर बैठे धान क्रय केंद्र पर प्रभारी.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:03 PM IST

हरदोई: जिले में धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को भेड़िया व दलाल बता कर केंद्र प्रभारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि किसान यूनियन के कुछ पदाधिकारी गरीब किसान का नहीं बल्कि अपने हित की सोच रहे हैं. वे जबरन दबाव बनाकर प्रदर्शन कर खराब धान खरीदने का दबाव डाल रहे हैं.

केंद्र प्रभारियों की नेता रेनू मिश्रा ने आरोप लगाया कि किसान रूपी दलाल कमीशन बाजी कर रहे हैं और धान खरीद में समस्याएं उतपन्न कर रहे हैं. इसी से आहत होकर अब प्रभारियों ने खरीद बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. प्रभारियों ने भविष्य में हालात न सुधरने पर पूरे मंडल में खरीद बंद करवाने की चेतावनी भी हरदोई के सेंटर इंचार्जों ने दी है.

मंडी में खरीद बंद कर प्रभारियों ने शुरू की हड़ताल

गल्ला मंडी में संचालित क्रय केंद्रों के साथ ही जिले के 80 केंद्रों के प्रभारियों ने खरीद बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. इससे किसानों की लंबी कतारें सेंटरों के बाहर लगना शुरू हो गयी है. आरोप है कि सेंटर पर जो लोग अपना धान बेचने आ रहे हैं, वो गरीब व छोटे किसान नहीं बल्कि बिचौलिए और दलाल हैं. आरएफसी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट की सरकारी कर्मचारी सांडी के क्रय केंद्र की इंचार्ज व केंद्र प्रभारियों के संघ की मंडलीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने कहा कि किसान यूनियन के कथाकथित पदाधिकारी प्रकट सिंह व उन्ही के जैसे अन्य लोग जबरन सेंटर इंचार्ज के यूजर दबाव बनाकर खराब धान की खरीद करवा रहे हैं, जिससे की रिकवरी रेट बेहद कम रह जायेगा और भविष्य में रिकवरी हम सरकारी कर्मचारियों को करनी पड़ेगी.

इतना ही नहीं दलाल के रूप में आने वाले ये लोग कमीशनबाजी का खेल खेल रहे हैं और किसान अभी भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कुछ एक नए तो सेंटर इंचार्ज के साथ अभद्र व्यवहार कर उनका कॉलर तक पकड़ लिया. रेनू मिश्रा ने कहा कि अब हम ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते.

पूरा मंडल होगा बंद

रेनू मिश्रा ने कहा कि किसान के रूप में आने वाले भेड़ियों की वजह से सरकार की मनसा अधूरी रह जाती है. गरीब किसान अपनी उपज के वाजिब दाम नहीं हासिल कर पाता. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे दलालों से हमें छुटकारा नहीं मिला तो आज सिर्फ हरदोई केंद्रों पर हड़ताल हुई है, भविष्य में पूरे लखनऊ मंडल में खरीद रुकवा दी जाएगी.

हरदोई: जिले में धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को भेड़िया व दलाल बता कर केंद्र प्रभारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि किसान यूनियन के कुछ पदाधिकारी गरीब किसान का नहीं बल्कि अपने हित की सोच रहे हैं. वे जबरन दबाव बनाकर प्रदर्शन कर खराब धान खरीदने का दबाव डाल रहे हैं.

केंद्र प्रभारियों की नेता रेनू मिश्रा ने आरोप लगाया कि किसान रूपी दलाल कमीशन बाजी कर रहे हैं और धान खरीद में समस्याएं उतपन्न कर रहे हैं. इसी से आहत होकर अब प्रभारियों ने खरीद बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. प्रभारियों ने भविष्य में हालात न सुधरने पर पूरे मंडल में खरीद बंद करवाने की चेतावनी भी हरदोई के सेंटर इंचार्जों ने दी है.

मंडी में खरीद बंद कर प्रभारियों ने शुरू की हड़ताल

गल्ला मंडी में संचालित क्रय केंद्रों के साथ ही जिले के 80 केंद्रों के प्रभारियों ने खरीद बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. इससे किसानों की लंबी कतारें सेंटरों के बाहर लगना शुरू हो गयी है. आरोप है कि सेंटर पर जो लोग अपना धान बेचने आ रहे हैं, वो गरीब व छोटे किसान नहीं बल्कि बिचौलिए और दलाल हैं. आरएफसी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट की सरकारी कर्मचारी सांडी के क्रय केंद्र की इंचार्ज व केंद्र प्रभारियों के संघ की मंडलीय अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने कहा कि किसान यूनियन के कथाकथित पदाधिकारी प्रकट सिंह व उन्ही के जैसे अन्य लोग जबरन सेंटर इंचार्ज के यूजर दबाव बनाकर खराब धान की खरीद करवा रहे हैं, जिससे की रिकवरी रेट बेहद कम रह जायेगा और भविष्य में रिकवरी हम सरकारी कर्मचारियों को करनी पड़ेगी.

इतना ही नहीं दलाल के रूप में आने वाले ये लोग कमीशनबाजी का खेल खेल रहे हैं और किसान अभी भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कुछ एक नए तो सेंटर इंचार्ज के साथ अभद्र व्यवहार कर उनका कॉलर तक पकड़ लिया. रेनू मिश्रा ने कहा कि अब हम ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकते.

पूरा मंडल होगा बंद

रेनू मिश्रा ने कहा कि किसान के रूप में आने वाले भेड़ियों की वजह से सरकार की मनसा अधूरी रह जाती है. गरीब किसान अपनी उपज के वाजिब दाम नहीं हासिल कर पाता. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे दलालों से हमें छुटकारा नहीं मिला तो आज सिर्फ हरदोई केंद्रों पर हड़ताल हुई है, भविष्य में पूरे लखनऊ मंडल में खरीद रुकवा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.