हरदोईः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसके बाद भी जिले में कुछ ऐसे लोग हैं जो आवश्यक सेवाओं के नाम पर बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर हरदोई पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है. सोमवार को एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बेवजह सड़क पर घूमने वालों को चिन्हित कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
आवश्यक वस्तुओं के नाम पर बेवजह घूमने वाले होंगे चिन्हित
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही लोगों से लगातार घरों पर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों पर रहें और घरों से बाहर न निकलें. हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के नाम पर लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा, लिहाजा लोगों से अपील है कि वह अपने घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन का पालन करें.