ETV Bharat / state

एक ऐसी मजार जहां रखे मुगदर को जो मुरादी उठा लेता है, उसकी मुराद होती है पूरी

यूपी के हरदोई में दुनिया का पैदल भ्रमण करने वाले मकदूम शाह जहानिया की मजार स्थित है. वहीं इस मजार पर एक मुगदर भी मौजूद है. मुगदर की मान्यता है कि जो मुरादी इस मुगदर को उठा लेता है उसकी मुराद बाबा पूरी कर देते हैं.

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:12 AM IST

एक ऐसी मजार जहां रखे मुगदर को उठा सकता है वही जिसकी मुराद होगी पूरी

हरदोई: जिले में यूं तो तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल मौजूद हैं लेकिन बावन ब्लॉक में मकदूम शाह जहानिया की एक ऐसी मजार है. जिसका महत्व वाकई चौकाने वाला है. मकदूम शाह ने पूरी दुनिया का भ्रमण पैदल ही किया था औरजहां- जहां वे जाते थे वहां अमन और शांति का संदेश अपने मुरीदों को देते थे.इतना ही नहीं वे अपने जीवन से जुड़ी एक निशानी भी उस जगह छोड़ कर आते थे. जिसे उनका अंश मानकर उनके मुरीद आज भी उनकी इबादत करते हैं.

मकदूम शाह जहानिया की मजार पर दूर-दूर से लोग मत्था टेकने आते है.

ऐसी ही एक निशानी जिले की मजार पर भी मौजूद है.जो कि एक मुगदर है.ये कोई ऐसा वैसा मुगदर नहीं बल्कि एक चमत्कारी मुगदर है. इसे हर व्यक्ति नहीं उठा सकता.ये उससे ही उठता है, जिससे बाबा खुश होते हैं. या यूं कहें कि जिसकी मुराद बाबा पूरी करना चाहते हैं वहीं व्यक्ति इसे उठा सकता है. वहीं लोग दूर-दूर से यहां आज भी अपनी मुरादों को लेकर बाबा की इबादत करने आते हैं और मुगदर को उठाते हैं.

जानिए क्या है मजार पर पर रखे चमत्कारी मुगदर का रहस्य-

  • जिले के बावन ब्लॉक में मकदूम शाह जहानिया की मजार मौजूद है.
  • बाबा के दरबार में दूर-दूर से मुरादी मत्था टेकने आते है.
  • मजार पर रखा है चमत्कारी मुगदर.
  • मान्यता है जो मुरादी इस मुगदर को उठा लेता है उसकी सारी मुरादें पूरी हो जाती है.
  • बाबा जिस मुरादी से नाराज या उसकी मुराद पूरी नहीं करना चाहते वो मुरादी मुगदर को नहीं उठा पाता, चाहे वह कितना भी ताकतवर हो.
  • वहीं बाबा के खुश होने पर एक बच्चा भी इस मुगदर को बड़ी ही आसानी से उठा लेता है.
  • मुगदर एक या दो सौ सालों से नहीं बल्कि 5 सौ से अधिक वर्षों से मौजूद है.
  • मुगदर का रहस्य जानने विशेषज्ञ कई बार मजार पर आए.
  • विशेषज्ञों को निराश होकर जाना पड़ा और मुकदर के बारे में कुछ पता नहीं लगा सके.

ये बाबा मकदूम शाह जहानिया की मजार है.उन्होंने पैदल ही पूरी दुनिया का भ्रमण किया था. वे जहां- जहां जाते थे. वहां- वहां अपनी एक निशानी छोड़ आते थे. कहीं कपड़े, कहीं चप्पल. यहां उन्होंने इस मुगदर को छोड़ा. बाबा यमन के रहने वाले थे और ये मजार यहां करीब 5 सौ से अधिक वर्षों से मौजूद है.

पिछले वर्ष बाबा की याद में 226वां उर्स मनाया गया था. यहां आने वाले मुरीद दिल मे अपनी मुराद मान कर इस मुगदर को उठाने का प्रयास करते है. अगर उस मुरीद की वो मुराद जायज होती है या बाबा उसे पूरा करना चाहते हैं. उससे ये मुगदर उठ जाता है लेकिन जिसकी मुराद बाबा पूरी नहीं करना चाहते उससे ये मुगदर नहीं उठता.
-मोईनुद्दीन खान, महामंत्री, मजार कमेटी

हरदोई: जिले में यूं तो तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल मौजूद हैं लेकिन बावन ब्लॉक में मकदूम शाह जहानिया की एक ऐसी मजार है. जिसका महत्व वाकई चौकाने वाला है. मकदूम शाह ने पूरी दुनिया का भ्रमण पैदल ही किया था औरजहां- जहां वे जाते थे वहां अमन और शांति का संदेश अपने मुरीदों को देते थे.इतना ही नहीं वे अपने जीवन से जुड़ी एक निशानी भी उस जगह छोड़ कर आते थे. जिसे उनका अंश मानकर उनके मुरीद आज भी उनकी इबादत करते हैं.

मकदूम शाह जहानिया की मजार पर दूर-दूर से लोग मत्था टेकने आते है.

ऐसी ही एक निशानी जिले की मजार पर भी मौजूद है.जो कि एक मुगदर है.ये कोई ऐसा वैसा मुगदर नहीं बल्कि एक चमत्कारी मुगदर है. इसे हर व्यक्ति नहीं उठा सकता.ये उससे ही उठता है, जिससे बाबा खुश होते हैं. या यूं कहें कि जिसकी मुराद बाबा पूरी करना चाहते हैं वहीं व्यक्ति इसे उठा सकता है. वहीं लोग दूर-दूर से यहां आज भी अपनी मुरादों को लेकर बाबा की इबादत करने आते हैं और मुगदर को उठाते हैं.

जानिए क्या है मजार पर पर रखे चमत्कारी मुगदर का रहस्य-

  • जिले के बावन ब्लॉक में मकदूम शाह जहानिया की मजार मौजूद है.
  • बाबा के दरबार में दूर-दूर से मुरादी मत्था टेकने आते है.
  • मजार पर रखा है चमत्कारी मुगदर.
  • मान्यता है जो मुरादी इस मुगदर को उठा लेता है उसकी सारी मुरादें पूरी हो जाती है.
  • बाबा जिस मुरादी से नाराज या उसकी मुराद पूरी नहीं करना चाहते वो मुरादी मुगदर को नहीं उठा पाता, चाहे वह कितना भी ताकतवर हो.
  • वहीं बाबा के खुश होने पर एक बच्चा भी इस मुगदर को बड़ी ही आसानी से उठा लेता है.
  • मुगदर एक या दो सौ सालों से नहीं बल्कि 5 सौ से अधिक वर्षों से मौजूद है.
  • मुगदर का रहस्य जानने विशेषज्ञ कई बार मजार पर आए.
  • विशेषज्ञों को निराश होकर जाना पड़ा और मुकदर के बारे में कुछ पता नहीं लगा सके.

ये बाबा मकदूम शाह जहानिया की मजार है.उन्होंने पैदल ही पूरी दुनिया का भ्रमण किया था. वे जहां- जहां जाते थे. वहां- वहां अपनी एक निशानी छोड़ आते थे. कहीं कपड़े, कहीं चप्पल. यहां उन्होंने इस मुगदर को छोड़ा. बाबा यमन के रहने वाले थे और ये मजार यहां करीब 5 सौ से अधिक वर्षों से मौजूद है.

पिछले वर्ष बाबा की याद में 226वां उर्स मनाया गया था. यहां आने वाले मुरीद दिल मे अपनी मुराद मान कर इस मुगदर को उठाने का प्रयास करते है. अगर उस मुरीद की वो मुराद जायज होती है या बाबा उसे पूरा करना चाहते हैं. उससे ये मुगदर उठ जाता है लेकिन जिसकी मुराद बाबा पूरी नहीं करना चाहते उससे ये मुगदर नहीं उठता.
-मोईनुद्दीन खान, महामंत्री, मजार कमेटी

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई।9919941250
16 जुलाई 2019

एंकर--जिले में यूं तो तमाम ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल मौजूद हैं।लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसी मजार की जिसका महत्व वाकई चौकाने वाला है।ये मजार मकदूम शाह जहानिया की है।जिन्होंने पूरी दुनिया का भ्रमण पैदल ही किया था।जहां जहां वे जाते थे वहां अमन और शांति का संदेश अपने मुरीदों को देते थे।इतना ही नहीं वे अपने जीवन से जुड़ी एक निशानी भी उस जगह छोड़ कर आते थे।जिसे उनका अंश मानकर उनके मुरीद आज भी उनकी इबादत करते हैं।उनकी ऐसी ही एक निशानी हरदोई के बावन में भी मौजूद है।जो कि एक मुगदर है।ये कोई ऐसा वैसा मुगदर नहीं बल्कि एक चमत्कारी मुगदर है।इसे हर व्यक्ति नहीं उठा सकता।ये उससे ही उठता है जिससे बाबा खुश होते हैं।या यूं कहें कि जिसकी मुराद बाबा पूरी करना चाहते हैं वहीं व्यक्ति इसे उठा सकता है।लोग डोर डोर से आज भी यहां अपनी मुरादों को लेकर बाबा की इबादत करने आते हैं और इस मुगदर को उठाते हैं।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के बावन ब्लॉक में बाबा मकदूम शाह जहानिया की ये मजार बेहद रहस्यमय है।यहां उनकी निशानी ये मुगदर कोई ऐसा वैसा मुगदर नहीं बल्कि मुरादें पूरी करने वाला मुगदर है।इसके उठाने के लिए किसी शुडौल व्यक्ति की जरूरत नहीं, अगर बाबा एक शुडौल व्यक्ति से खुश नहीं या उसकी मुराद पूरी नहीं करना चाहते तो चाहे उस व्यक्ति में कितनी भी ताकत हो वो इस मुगदर को चाह कर भी नहीं उठा सकता।वहीं बाबा के खुश होने पर एक बच्चा भी इस मुगदर को बड़ी ही आसानी से उठा लेता है।ये मुगदर यहां एक या दो सौ सालों से नहीं बल्कि 5 सौ से अधिक वर्षों से मौजूद है।आज भी बाबा की याद में यहां ओरस का आयोजन किया जाता।पिछले वर्ष यहां मुरीदों ने 226 वां ओरस मनाया था।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--तस्वीरें में दिख रहे ये युवक इसी इलाके के हैं और बाबा के मुरीद भी हैं।ईटीवी की टीम ने यहां मौजूद तमाम लोगों से इस मुगदर को उठाने के लिए कहा, जिनमें से कुछ से ये मुगदर उठा, लेकिन जब कुछ इसे नहीं उठा सके तब बात चौकाने वाली जरूर थी।वहीं इलाकाई लोगों ने इस मजार के चमत्कार से रूबरू कराया।इन युवकों से बात करने पर इन्होंने हुए अनुभव से अवगत कराया व बाबा की रहमत की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि यहां दूर देशों से भी लोग बाबा की इबादत करने आते हैं।वहीं इस मुगदर का रहस्य जाने कई बार विशेषज्ञ भी यहां आए लेकिन उन्हें निराश होकर जाना पड़ा और इसके बारे में वे कुछ पता न लगा सके।

बाईट--1--अकील खान--मुरीद
बाईट--2--मोहम्द ताहिर खान--मुरीद

वीओ--3--वहीं यहां बनी मजार की कमेटी के महा मंत्री ने विधिवत जानकारी से रूबरू कराया।कहा कि ये बाबा मकदूम शाह जहानिया की मजार है।उन्होंने पैदल ही पूरी दुनिया का भ्रमण किया था।कहा कि वे जहां जहां जाते थे वहां वहां अपनी एक निशानी छोड़ आते थे।कहीं कपड़े कहीं चप्पल तो यहां उन्होंने इस मुगदर को छोड़ा।कहा कि उनकी सभी निशानियों का महत्व अलग अलग है, जैसे कि इस मुगदर का।कहा की बाबा यमन के रहने वाले थे और ये मजार यहां करीब 5 सौ से अधिक वर्षों से मौजूद है।उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाबा की याद में 226वां ओरास मनाया गया था।जानकारी दी कि यहां आने वाले मुरीद दिल मे अपनी मुराद मान कर इस मुगदर को उठाने का प्रयास करते है।अगर उस मुरीद की वो मुराद जायज होती है या बाबा उसे पूरा करना चाहते हैं उससे ये मुगदर उठ जाता है।लेकिन जिसकी मुराद बाबा पूरी नहीं करना चाहते उससे ये मुगदर नहीं उठता।सुनिए उन्हीं की जुबानी।

बाईट--मोईनुद्दीन खान--महा मंत्री
पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.