हरदोई: जिले में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने महिला संबंधित शिकायतें सुनी और मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है. यही वजह है कि महिलाओं से संबंधित शिकायतें कम आ रही हैं.
हरदोई जिले के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में शिकायतें सुनने पहुंची. यहां उन्होंने महिलाओं से संबंधित शिकायतें सुनीं और उनका निराकरण किया. राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि आज 10 शिकायतें आई, जिनमें चार दहेज प्रथा के और तीन जमीन जायदाद के थे. जिनमें तीन मामलों को मौके पर निस्तारित किया गया, जबकि बाकी बचे प्रकरण को अधिकारियों को दे दिया गया. जिनका निस्तारण पुलिस और महिला अधिकारी करेंगे. साथ ही शिकायतों के निस्तारण की पड़ताल भी की जाएगी.
उन्होंने प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बताते हुए कहा कि प्रशासन काफी एक्टिव है और अच्छा काम कर रहा है. शिकायतों की संख्या आजकल काफी कम होती जा रही है. पहले 24-25 शिकायतें आती थी, काफी भीड़ लगी रहती थी. अब शिकायतें कम आ रही हैं. महिलाएं जागरूक हो रही हैं और अपने अधिकारों के बारे में जान चुकी हैं. छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी वारदातों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इन मामलों में तुरंत कार्रवाई होती है.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद के स्कूल में बच्चों को बांटे गए छोटे स्वेटर