हरदोई: लोगों को यातायात और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग कई अभियान और कार्यक्रम जिले में चला रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जिले में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान बच्चों ने अपने भाषण के जरिए सड़क सुरक्षा नियमों पर अपने विचार साझा किए. साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की.
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
- पूरे प्रदेश में नवंबर माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया और लोगों को जागरूक किया गया.
- शनिवार को जिले के गांधी भवन में 'सड़क सुरक्षा एक चुनौती' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
- इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
- छात्रों ने अपने भाषण से लोगों को जागरूक कर, यातायात नियमोंं का पालन करने की अपील की.
'एक हॉर्न बचा सकता है किसी का जीवन'
सेंट जेवियर्स की कक्षा 9 की छात्रा शिवानी ने नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों से कविता के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. बच्चों ने अपने भाषण के माध्यम से यातायात नियमों का बखान किया. बच्चों ने कहा कि किसी भी मोड़ से अगर गुजरें तो एक हॉर्न जरूर बजा दें. आपका एक हॉर्न किसी के जीवन को बचा सकता है.
एआरटीओ ने दी जानकारी
एआरटीओ दीपक शाह ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी लाना है.